नपा अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह के निर्देश पर दी जा रही स्वच्छता की समझाईश
उमरिया। मौसम मे आये परिवर्तन और संक्रामक रोगों के खतरे को देखते हुए नगर पालिका द्वारा शहर मे विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत मुख्य स्थानो नुक्कड़, चौराहों पर सड़कों तथा नालियों की सफाई की जा रही है। इसके लिये दल गठित कर वार्डवार जिम्मेदारी सौंपी गई है। सूत्रों के मुताबिक स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के मद्देनजर शहर के हर वार्ड मे सफाई का कार्य प्राथमिकता के सांथ किया जा रहा है। नगर के व्यवसायिक क्षेत्रों मे दिन मे व्यस्तता के कारण रात के समय झाडू, नाली तथा कचरा स्थल की सफाई जैसे कार्य संपन्न हो रहे हैं। इसके अलावा नागरिकों द्वारा खुले मे कचरा डालने वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां से गंदगी हटा कर बेंच लगाये जा रहे है, ताकि खुले मे कचरा फेकने की आदतों मे सुधार हो। गौरतलब है कि बीते दिनो नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह ने अधिकारियों को सफाई व्यवस्था बेहतर करने तथा लोगों से इसमे सहयोग लेने की समझाईश देने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके पालन मे उक्त मुहिम छेड़ी गई है।
शिकायत आते ही कार्यवाही
नगर पालिका द्वारा नियमित सफाई किये जाने के अलावा नागरिकों से संपर्क कर उनसे इस बाबत चर्चा की जा रही है। इतना ही नहीं शिकायत मिलते ही अमला तत्काल मौके पर पहुंच कर काम मे लग जाता है। अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह के निर्देशानुसार शहर मे सफाई के प्रति जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं, जिसमे स्व सहायता समूह की महती भूमिका है। उन्होने कहा कि आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण मे उमरिया को नंबर वन बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने हर व्यक्ति का सहयोग जरूरी है। उन्होने नगरवासियों से घर एवं दुकान का कचरा खुले स्थान अथवा नाली मे न फेक कर कचरा गाडी मे डालने की अपील की है।
शहर मे चल रहा विशेष सफाई अभियान
Advertisements
Advertisements