शहर मे चल रहा स्वच्छता ही सेवा अभियान
दैनिक बांधवभूमि
मध्यप्रदेश
उमरिया
नगर पालिका परिषद उमरिया द्वारा स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत शहर मे विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इनमे नाला, नालियों के सांथ ही सडकों, मुख्य स्थानो, डिवाईडर इत्यादि की सफाई की जा रही है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर ने बताया कि संभाीगय आयुक्त द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 8 से 25 जून तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं, जिसके पालन मे नगर पालिका द्वारा वृहद कार्ययोजना बना कर प्रतिदिन सफाई अभियान चलाया जा रहा है। अभियान मे शहर के पानी की निकासी मे आने वाले अवरोधों को दूर किया जा रहा है। इसके अलावा सडक़, खाली जमीन, पार्क आदि स्थानो की सफाई भी की जा रही है। निकाय द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को केंद्र मे रख कर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध हेतु नागरिकों को जागरूक करने के सांथ अमले द्वारा लोगों को पॉलिथीन की जगह कपड़े के थैले का उपयोग करने की समझाईश दी जा रही है। सीएमओ ने बताया कि नगर मे स्वच्छता पखवाड़ा निरंतर जारी रहेगा।