शहडोल । शहडोल शहर में कोरोना का कहर दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को कोरोना से एक महिला की मौत हो गई। कोरोना से मरने वालों की यह चौथी संख्या है। पुरानी बस्ती में हनुमान मंदिर के पास रहने वाली ५५ साल की महिला ने आज दम तोड़ा। यह महिला जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थी। मृत्यु के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजीटीव आई। कोरोना से पहली मौत एक रेलवे कर्मचारी की हुई थी। उसके बाद बुढार रोड की एक कोरोना संक्रमित एक महिला ने दम तोड़ा था। मंगलवार को गांधी चौक के पास रहने वाले एक व्यापारी की मौत कोरोना से हुई थी और आज बुधवार को पुरानी बस्ती की महिला कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई। मंगलवार को जिले में ३८ नये मामले सामने आये थे। जिले में इस बीमारी से अब ४ लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में मृत्यु दर १ फीसदी पर पहुंच गया है। कुल संक्रमितों की संख्या ४१८ है। कल २३ लोग स्वस्थ होकर अपने घर गये थे। जिले में स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा २४७ है। मेडिकल कॉलेज में १५९ एक्टिव मरीज भर्ती हैं। ३०० कंटेनमेंट एरिया में से १३५ को मुक्त किया जा चुका है जबकि अभी भी १६५ क्षेत्र प्रतिबंधित है।
शहडोल में कोरोना से चौथी मौत
Advertisements
Advertisements