शहडोल में आया एक और हाथियों का दल

शहडोल । शहडोल जिले के जयसिहंनगर वन परिक्षेत्र  में विचरण कर रहे 9 हाथियों के बाद अब जिले के बुढार वन परिक्षेत्र में एक और हाथी का दल आया है। जो बुढार वन परिक्षेत्र के खैरहा, सारंगपुर, हरदी, कठई के जंगल मे विचरण कर रहा है । हाथियों के ग्रामीण क्षेत्र में घूमते पाए जाने से ग्रामीण दहसत में है।  जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र में घूम रहे हाथियों ने अब तक 5 ग्रमीणों को कुचल कर मौत के घाट उतार चुके है । जिले में हाथियों के दल में बढ़ोत्तरी हो गई है। जयसिंहनगर के बाद अब हरदी वन परिक्षेत्र के जंगल में 3 हाथी घुस आए हैं। खैरहा थाना क्षेत्र 3 हाथियों के दल को देखते हुए पुलिस ने पहरा बढ़ा दिया है।  हरदी, सारंगपुर और कठई के जंगल में हाथियों का यह दल घूम रहा है। हाथियों के झुंड को अचानक देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अनूपपुर जिले से शहडोल में हाथियों ने किया प्रवेश है। अभी तक जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र में 9 हाथियों का दल घूम रहा था। 9 अब जिले के जंगलों में 12 हाथी घूम रहे हैं। वही वन विभाग व पुलिस अमला ग्रामीणों को समझाइश दे रहे कि वो जंगल महुआ लेने न जाएं। प्रभावित गांव में पुलिस पहरा दे रही है। आपको बता दे कि जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र में घूम रहे हाथियों ने अब तक 5 ग्रमीणों को कुचल कर मौत के घाट उतार चुके है ।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *