शहडोल मे बड़ी कार्रवाई:दुष्कर्म के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। राज्य में हैवानियत के मामलों में तेजी बढ़ोतरी हो रही है, ऐसा ही शहड़ोल जिले के जैतपुर थानां क्षेत्र के दरसिला चौकी अन्तर्गत पूर्व शिक्षक ने नाबालिग छात्रा के साथ दुराचार के जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या किया था ,जो अब जेल की हवा खा रहा है। इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के आरोपित के घर में बुलडोजर चलवा दिया। जैतपुर थानां क्षेत्र के दरसिला चौकी अन्तर्गत ग्राम खांडा के रहने वाले २९ वर्षीय शिवेन्द्र सिह कंवर उर्फ गुड्डा सिह कंवर नामक युवक पड़ोस में ही रहने वाली एक १४ साल की नाबालिग छात्रा के साथ प्रेम प्रसंग का स्वांग रचकर दुरचार किया। इस बीच नाबालिग से छुटकारा पाने के लिए रास्ते से हटाने की योजना बनाया और १३ नवम्बर को छात्रा को पड़ोस के खेत के पास लगी झाडि़यों में बुलाया। शिवेन्द्र प्लानिंग के तहत छात्रा को विश्वास में लेकर एक जहरीला फल छात्रा को खिला दिया, जहरीले फल खाने से छात्रा की मौत हो गई। शव को ठिकाने लगाने के लिए कुए में फेक दिया, १६ तारीख से लापता छात्रा के परिजनों ने नाबालिग के लापता होने की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले में छोड़ दिया था, जिसके ४ दिन बाद नाबालिग छात्रा का अर्धनग्न अवस्था मे संदिग्ध अवस्था मे शव कुए में मिलने से सनसनी फैल गई थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार के लिया था, जिसके बाद आज उसके अवैध निर्माण मकाना में जिला प्रशासन ने बुल्डोजर चलते हुए मकाना का कुछ हिस्सा जमीदोज कर दिया। गौरतलब है कि इससे पहले शहडोल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी। शहडोल में दुष्कर्म के सामूहिक दुष्कृत्य के मुख्य आरोपी शादाब के घर पर प्रशासन का बुल्डोजर चला था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *