शहडोल मे फिर हाथियों ने दी दस्तक

तेंदूपत्ता बीन रही ग्रामीण महिला पर किया हमला
बांधवभूमि, शहडोल। शहड़ोल जिले के सीधी अमझोर वन परिक्षेत्र में एक बार फिर जंगली हाथियों का आतंक बढ़ने लगा है। अभी हाल में ही रहियासी इलाके में दस्तक दिए हाथीयो के झुंड़ ने जंगल मे तेंदू पत्ता बिन रही एक ग्रामीण महिला पर हमला कर दिया, किसी तरह अपनी जान बचाकर भागी महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,
 इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. जंगली हाथी ग्रामीणों के घरों तक पहुंच रहे हैं. वहीं इस घटना के बाद वन विभाग अलर्ट मोड पर है।  इसके साथ ही वन विभाग की ओर से मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा जा रहा है। आपको बता दे इसके पहले भी शहड़ोल आए हाथीयो के अलग अलग दल ने अब तक 9 से अधिक ग्रामीणो के मौत के घाट  उतार चुके है ।अमझोर वन परिक्षेत्र में एक बार फिर हाथीयो का मूवमेंट देखने को मिला , दरअसल, शहड़ोल जिला के अमझोर वन परीक्षेत्र के बिनाइका गांव में विचरण कर रहे हाथीयो के झुंड ने  40 वर्षीय  महिला राम काली बाई सुबह बसनागरी जंगल में  तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गई थी. इस दौरान उसे अंदाजा नहीं था कि जिस जगह वह तेंदूपत्ता तोड़ रही है , उसी तरफ जंगली हाथी मौजूद है।  जंगली हाथी ने  महिला को देखते ही उस पर हमला कर दिया,  हाथी के हमले से  महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, किसी तरह से वह अपनी जान बचाकर भागी ,जिसे उपचार के लिए जयसिहंगर अस्पताल ले जाया गया था ,जहां महिला की हालत ज्यादा नाजुक होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस घटना से बिनाइका  गांव के लोग दहशत में हैं।  वहीं वन विभाग के द्वारा क्षेत्र से लगे आसपास के गांवों में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है. साथ ही यह भी बोला जा रहा है कि घर से खेतों की ओर और जंगल की ओर ज्यादा दूर ना जाए. वहीं वन विभाग हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुआ है और जंगली हाथियों को जंगल की ओर भागने की कोशिश की जा रही है।  आपको बता दें कि, इससे पहले भी शहड़ोल जिले में जंगली हाथियों के ने कई लोगों की जान ली है।  इसके साथ ही किसानों के फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है। जंगली हाथियों के दल ने एक बार फिर शहड़ोल जिले में कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। वही इस मामले में शहड़ोल सीसीएफ एलएल उईके का कहना है कि वे अभी छुट्टी से आए है ,उन्हें मामले की जानकरी नही है , वही अमझोर वन परिक्षेत्र के रेंजर तरुण सिह का कहना ही कि हाथीयो का मूवमेंट बिनाइका की ओर है कितनी संख्या में है ये पता लगाने का प्रयास कर रहे , तेंदू पत्ता तोड़ रही एक महिला पर अटैक किया है।  जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *