शहडोल मे दो मैच खेलेगी जिला क्रिकेट संघ अंडर-18 टीम
उमरिया। जिला क्रिकेट संघ अंडर-18 की टीम दो दिवसीय मैच खेलने के लिये शहडोल रवाना हो गई। इस दौरान उमरिया का मुकाबला शहडोल और अनुपपुर से होगा। टीम के सांथ संघ के सहसचिव नीरज चंदानी एवं नृपेन्द्र सिंह भी गये हैं। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों कोचिंग एवं प्रदर्शन के आधार पर 15 सदस्यीय टीम घोषित की गई थी। टीम मे शिवेंद्र सिंह, अभय राउत, अनिकेत बैगा, उदित शर्मा, कप्तान प्रखर पाठक, उप कप्तान, हिमांशु मिश्रा, सविनय अग्रवाल, सुखबीर सिंह, मृत्युंजय सिंह, रोहित ढीमर, सिद्धार्थ अग्रवाल, मोहित ढीमर, प्रियंक गुप्ता, विकास मिश्रा, शुभम ढीमर शामिल हैं। संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष देवानंद स्वामी, उपाध्यक्ष शंभूदयाल शर्मा ने चयनित खिलाडिय़ों को बधाई प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।