बांधवभूमि, शहडोल।
शहड़ोल जिलों के 3 नगरीय निकायों में हुए चुनाव के नतीजों के मुताबिक शहड़ोल व बुढार में भाजपा बढ़त में रही तो वही जयसिहंनगर में कांग्रेश ने बाजी मारी, शहडोल नगर पालिका, जयसिंहनगर नगर परिषद, बुढार नगर परिषद में चुनाव हुए. तीनों ही निकाय के रिजल्ट शुक्रवार को घोषित हो चुके हैं। दो निकाय में बीजेपी आगे रही तो वहीं एक निकाय में कांग्रेस, इस जीत के बाद बीजेपी ने विजय जुलूस निकाला. निर्दलीयों ने भी अपनी ताकत दिखाई, तो वही बुढार व जयसिहंनगर नगर परिषद में बसपा ने भी अपना खाता खोला तो वही आप का सूपड़ा साफ हो गया, इस दौरान एक और रोचक बात देखने को मिली की एक सीट भाजपा और कांग्रेस के बीच टाई हो गई. इसका फैसला चिट निकालकर किया गया, जिसमें भाजपा प्रत्याशी जीतने में कामयाब रहे । शहड़ोल जिले के शहड़ोल नगरपालिका के 39 वार्डो में से भाजपा के 18 प्रत्यासियो ने जीत दर्ज कराई तो वही कांग्रेश 12 प्रत्यासियो ने भी अपना दमखम दिखाया, इसके साथ ही 9 निर्दलीय प्रत्यासियो ने भी जीत दर्ज कर भाजपा व कांग्रेश का खेल बिगाड़ दिया । इसी प्रकार बुढार नगरपरिषद 15 वार्डो में भाजपा कें 7 पार्षदो ने जीत दर्ज कराई है तो वही कांग्रेश के 4 पार्षदो ने बाजी मारते हुए भाजपा को मुकाबला किया है। इस बीच 3 निर्दलीय पार्षदो ने भी जीत दर्ज करा भाजपा व कांग्रेश के गले की फांस बन गई, इसके साथ ही बुढार नगर परिषद में बसपा के 1 पार्षद जीतकर बसपा का खाता खोला । कुछ इसी प्रकार जयसिंहनगर नगर परिषद ठीक इसके उलट परिणाम सामने आए 15 वार्डो वाली नगर परिषद जयसिहंनगर में भाजपा के 4 पार्षद जीत कर आए ,जबकि कांग्रेश के 7 पार्षदो ने जीत दर्ज कराई , जबकि यह 3 निर्दलीय ने बाजी मारी तो वही 1 बसपा ने भी यहां भी अपना खाता खोला । इन तीनो निकाय में आप का सूपड़ा साफ हो गया । शहडोल नगरपालिका में 39 वार्ड में जहां 18 वार्डों में भाजपा के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. 12 वार्ड में कांग्रेस के प्रत्याशी जीतने में कामयाब रहे. जैसा कि पहले ही माना जा रहा था कि इस बार शहडोल नगर पालिका में निर्दलियों का बोलबाला रहेगा. 9 सीटों पर निर्दलीय जीत कर आए. इस दौरान एक और रोचक बात देखने को मिली की एक सीट भाजपा और कांग्रेस के बीच टाई हो गई. इसका फैसला चिट निकालकर किया गया, जिसमें भाजपा प्रत्याशी जीतने में कामयाब रहे ।
बुढार नगर परिषद : बुढार नगर परिषद में 15 वार्ड हैं. इसमें बीजेपी बढ़त बनाने में कामयाब रही. 7 वार्ड में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जीते. 4 वार्ड में कांग्रेस को जीत मिली, एक वार्ड में बीएसपी ने जीत दर्ज की. यहां भी 3 वार्डों में निर्दलीय जीत दर्ज करने में कामयाब रहे
जयसिंहनगर नगर परिषद : जयसिंहनगर नगर परिषद में 15 वार्ड में कांग्रेस बढ़त बनाने में कामयाब रही. यहां 7 वार्ड में कांग्रेस के प्रत्याशी जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. 4 वार्ड में भाजपा के, 1 वार्ड में बीएसपी और 3 वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी जीत दर्ज करने में कामयाब रहे ।
यात्री बस ने चरवाहे सहित भैंसों को मारी जोरदार ठोकर, चरवाहे सहित कई मवेशियों की मौत
शहडोल। जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत करकी गांव मे एक दर्दनाक सड़क हादसा शुक्रवार की दोपहर हो गया है जहां यात्री बस ने करकी और सेमरा गांव के बीच स्थित पुलिया में मवेशियों को लेकर जा रहे चरवाहे को रौंदते हुए निकल गई जिससे मवेशी चराने निकले शिव प्रसाद यादव निवासी करकी उम्र 60 साल की इलाज के दौरान मौत हो गई । जानकारी के अनुसार मवेशियों में चार की घटनास्थल पर मौत हो गई। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दीपक ट्रैवल्स की बस बताई जा रही है जिसके ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एक वृद्ध सहित चार भैंसों को कुचल दिया पुलिस ने बस चालक के ऊपर मामला कायम कर विवेचना में लिया है तो वही मृतक का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर लाश परिजनों को सौंप दी है।
Advertisements
Advertisements