शहडोल मे कोरोना से बुजुर्ग डॉक्टर की मौत

शहडोल/सोनू खान। जिले में कोरोना का संक्रमण दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना की चपेट में आए एक बुजुर्ग डॉक्टर की मौत हो गई गुप्त डॉक्टर की पुरानी बस्ती में निजी क्लीनिक थी और वे स्टेडियम के पीछे के निवासी थे। उक्त डॉक्टर परसो संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया था जंहा कल रात उनकी मौत हो गयी। जिले में कोरोना से ये पांचवी मौत है। सोमवार को एक दिन में रिकार्ड ४७ नए पॉजीटीव केस सामने आए हैं। जंहा ३८३ लोग ठीक हो चुके है तो एक्टिव केस बढ़कर २२५ हो गए है। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले छ: सौ पार कर ६१५ पर पहुंच गए है। १९५ सक्रिय कंटेंमेंट एरिया है। शहडोल नगर पालिका अध्यक्ष भी संक्रमित हैं। नगर पालिका अध्यक्ष के परिवार के ३ अन्य सदस्य भी पॉजीटिव हैं। उपाध्यक्ष के पॉजीटीव पाए जाने से नगर पालिका कार्यालय पहले से सील है। जिला अस्पताल के एक डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *