शहडोल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बाघ का मूवमेंट बढ़ा

कमिश्‍नर ने लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने के दिए  निर्देश
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल । कमिश्‍नर शहडोल संभाग  राजीव शर्मा की अध्यक्षता में  वन विभाग की संभाग स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कमिश्‍नर कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य वन संरक्षक शहडोल रेंज श्री लाखन सिंह उईके सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य वन संरक्षक शहडोल रेंज  लाखन सिंह उईके ने बताया कि शहडोल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 20 बाघों का मूवमेंट है। बाघों के मूवमेंट के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को वन्य प्राणियों के सुरक्षा के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है तथा वन्य प्राणियों का शिकार करने वाले के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। वनों की अवैध कटाई पर भी सख्त कार्यवाही की जा रही है। वहीं वन क्षेत्र से अवैध खनिज के उत्खनन एवं परिवहन पर सख्ती से नियंत्रण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के तार बिछाकर वन्य प्राणियों का शिकार करने वालों, आपराधिक तत्वों के विरूद्ध भी वन विभाग द्वारा सख्त कार्यवाही की गई है। मुख्य वन संरक्षक शहडोल रेंज  लाखन सिंह उईके ने बताया कि शहडोल संभाग में वन्य प्राणियों के हमलों से मृत 724 पशुओं के मालिकों एक करोड़ से अधिक की मुआवजा राशि वितरित की गई है। बैठक को संबोधित करते हुए कमिश्‍नर शहडोल संभाग  राजीव शर्मा ने कहा कि शहडोल संभाग में ग्रामीण क्षेत्रों में वन्य प्राणियों के मूवमेंट को दृष्टिगत रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जनजागरूकता अभियान चलाया जाए। ग्रामीणों को वन्य प्राणियों एवं स्वयं की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए। ग्राम पंचायतों के सरपंचों, सामाजिक मुखियाओं का भी सहयोग लिया जाए।
अपराधिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें
कमिश्‍नर ने कहा कि वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ वन्य अपराधों में संलग्न आपराधिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही भी करें। कमिश्‍नर ने यह भी निर्देश दिए कि शहडोल जिले में वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए अनुविभाग स्तर पर टास्क फोर्स कमेटी का गठन किया जाए। कमिश्‍नर ने वन्य प्राणियों के शिकार हेतु करेन्ट लगाने के प्रकरणों में कमी लाने के उद्देश से कहा कि वन्य विभाग के मैदानी कर्मचारियों एवं विद्युत विभाग के मैदानी अमले के बीच समन्वय स्थापित करें। बैठक में अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कंपनी  डीके पांडेय, वनामंडलाधिकारी दक्षिण   अशोक कुमार सोलंकी एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थें।
सोन नदी के घाट पर बनी वर्षो पुराने गड्ढे में डूबने से युवक की मौत
शहडोल। जिले के अमलाई थाना अंतर्गत शहडोल व अनूपपुर जिले की सीमा से होकर गुजरने वाली सोन नदी के घाट पर वर्षों पुरानी सुरंग में भरे पानी में युवक के डूबने से उसके मौत की खबर है। इस संदर्भ में अभी तक पुलिस के द्वारा यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि जिस सोन नदी के एक तरफ शहडोल जिला और यहां का ग्राम बटूरा का अमलाई थाना आता है और दूसरी तरफ अनूपपुर जिले का ग्राम बकही आता है, जिसका थाना क्षेत्र चचाई लगता है जिस स्थान पर मौत हुई है। वह दोनों में से किस जिले की घटना है यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि नदी के किनारे पर पुरानी सुरंग या गड्ढे नुमा क्षेत्र में युवक की मौत हुई है वह क्षेत्र ग्राम बटूरा अमलाई थाना क्षेत्र का है।
ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में एक की मौत एक घायल
शहडोल।सोहागपुर थाना क्षेत्र ग्राम छतवई  में सोमवार की शाम ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत हो गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई तो वहीं एक युवक घायल हुआ घायल युवक को  पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया सोहागपुर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैक्टर ईटा लोड कर के देवगमा से छतवई की ओर जा रहा था तो वही बाइक सवार वीरेंद्र बैगा एवं सुमित यादव बाइक से शहडोल की ओर से अपने घर गोहपारू जा रहे थे तभी छतवई  बस स्टैंड के पास ट्रैक्टर से जा टकराए जिससे घटनास्थल पर वीरेंद्र बैगा की घटनास्थल पर मौत हो गई तो वही सुमित घायल हुआ पुलिस ने पूरे मामले में ट्रैक्टर को थाने पर लाकर जप्त किया एवं मृत व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज भेजा पुलिस ने बताया कि रात हो जाने की वजह से पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है कल पोस्टमार्टम किया जाएगा।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *