शराब सहित युवक गिरफ्तार
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भनपुरा मे अवैध रूप से शराब की विक्रय करते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आनंद कुमार पिता कन्हैया लाल महरा 33 निवासी ग्राम भनपुरा जो कि काफी समय से क्षेत्र मे शराब बेचता है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देते हुये शराब सहित धरदबोचा है। इस दौरान पुलिस ने करीब 18 पाव देशी प्लेन जप्त की गई है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की है।
दुर्घटना मामले मे बाइक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
चंदिया। स्थानीय कोतवाली थाना अंतर्गत बांका मोड़ के पास विगत दिवस तेज गति से लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए दुर्घटना गठित करने वाले चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया है कि संतलाल पिता भीकम बर्मन 38साल निवासी राजीव गांधी वार्ड कोतवाली अपने घर वापस आ रहा था। जैसे ही वह बांका पतरेई मोड़ रोड के पास पहुंचा ही था कि पीछे से लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुये ठोकर मार दी। इस हादसे मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मोटरसाइकिल एमपी 54 एमसी 2306 के चालक के खिलाफ धारा 279, 337 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
युवक के सांथ की मारपीट
उमरिया। जिले के पाली थाना अंतर्गत ग्राम पहडिया मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक नेमचंद पिता छल्ला यादव 39 निवासी ग्राम पहडिया के सांथ स्थानीय निवासी नान भाई यादव द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।