शराब के लिये पैसे नहीं दिये तो घोंप दिया छुरा
बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। नगर के झिरिया मोहल्ले मे शराब के लिये पैसे न देने पर एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक खाना बनाने का काम करने वाला संतोष प्रधान कल अपने घर झिरिया मोहल्ला आ रहा था, तभी रास्ते मे उसे संजय बर्मन, प्रहलाद पटेल व अरुण सिंह सभी निवासी पाली मिले और शराब पीने के लिए पैसों की मांग की। जब संतोष ने उन्हे पैसे देने से इंकार कर दिया तो आरोपी गाली-गलौज और मारपीट पर उतर आये। इसी दौरान संजय बर्मन ने चाकू से उसके गर्दन पर वार कर दिया। इस घटना मे फरियादी बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे गंभीर अवस्था मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले मे अपराध दर्ज सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।