शराब पीने के बाद दोस्तों ने कर दी दोस्त की हत्या
बांधवभूमि न्यूज, हुकुम सिंह
मध्यप्रदेश
उमरिया
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम आमाडोंगरी मे हुए हत्याकांड के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसका नाम ओमप्रकाश सिंह बताया गया है, वहीं इस मामले का दूसरा आरोपी रामपाल सिंह अभी भी फरार है। एसडीओपी शिवचरण बोहित ने प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि लगभग तीन माह पूर्व आमाडोंगरी मे पुष्पेंद्र मिश्रा उर्फ सल्लू पिता सूर्यभान मिश्रा निवासी विंध्या कॉलोनी का शव संदिग्ध परिस्थितियों मे पाया गया था। शव पर कई संघातिक चोटों के निशान थे। इस घटना मे अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। जिसमे यह ज्ञात हुआ कि घटना वाले दिन मृतक पुष्पेंद्र मिश्रा, ओमप्रकाश सिंह और रामपाल सिंह ने विंध्या कॉलोनी मे बैठ कर शराब का सेवन किया। जिसके बाद वे तीनो आमा डोंगरी चले गये। जहां उनमे विवाद हो गया। इसी दौरान ओमप्रकाश सिंह तथा रामपाल सिंह ने पुष्पेंद्र मिश्रा की लाठी, डंडों से पीट हत्या कर दी। वारदात के बाद दोनो आरोपी फरार हो गये। पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू के मार्गदर्शन मे नगर निरीक्षक अरूणा द्विवेदी तथा उनकी टीम द्वारा सूझबूझ से की गई कार्यवाही के फलस्वरूप इस हत्याकाण्ड का खुलासा हुआ। सांथ ही एक आरोपी को पकड़ लिया गया। पुलिस दूसरे आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।