श्री हनुमंत कुंज राम सखा आश्रम परिषद द्वारा कुंभ मे श्रद्धालुओं के लिये विशेष व्यवस्था
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के प्रसिद्ध श्री हनुमंत कुंज राम सखा आश्रम परिषद द्वारा प्रयागराज मे आयोजित पावन महाकुंभ मेले मे आने वाले श्रद्धालुओं के लिये विशेष तैयारियां की गई हैं। उक्त आशय की जानकारी देते हुए बाल ब्रह्मचारी स्वामी रामचंद्र शरण जी महाराज ने बताया कि विशेषकर मानपुर जिला उमरिया से कुंभ स्नान करने आ रहे लोगों के लिये परिषद की ओर से प्रयागराज आश्रम मे रहने, भोजन और भजन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, ताकि वे बिना किसी कठिनाई के आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होने बताया कि यह आश्रम मुक्ति मार्ग, 16 नंबर सेक्टर, चिन्मयानंद बापू की तीसरी गली, झूसी, प्रयागराज उत्तर प्रदेश मे स्थित है। श्री हनुमंत कुंज राम सखा आश्रम ने समस्त श्रद्धालुओं को कुंभ स्नान हेतु आमंत्रित करते हुए इस सुविधा का लाभ लेने के लिये शिविर संचालक से मो. नं. 9098437090 पर संपर्क का आग्रह किया है।