शुरू हुआ जल गंगा संवर्धन अभियान

शुरू हुआ जल गंगा संवर्धन अभियान

जिले के पाली व करकेली मे विधायक, कलेक्टर और सीईओ ने नागरिकों के सांथ किया श्रमदान

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया
प्रदेश के मुख्यामंत्री डॉ.मोहन यादव के आह्वान पर जिले मे बुधवार को जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर करकेली जनपद के पटपरिहा तालाब तथा पाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम मलियागुडा स्थित शिवतालाब को स्वच्छ व सुंदर बनाने की मुहिम शुरू की गई। कार्यक्रम मे बांधवगढ विधायक शिवनारायण सिंह, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, डीएफओ विवेक सिंह, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, संजय गांधी ताप विद्युत केन्द्र के मुख्य अभियंता शशिकांत मालवीय, एसडीएम पाली टीआर नाग, अनुविभागीय अधिकारी वन कुलदीप त्रिपाठी एवं बिगेन्द्र सिंह पटेल, सीईओ जनपद पंचायत कुंवर कन्हाई, जनप्रतिनिधि दिलीप पांडे, जिला पंचायत सदस्य बेला अर्जुन सिंह सैय्याम, तहसीलदार करकेली दिलीप सोनी, उप पंजीयक आशीष श्रीवास्तव, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान सुशील मिश्रा, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रविन्द्र शुक्ला, एनआरएलएम व जन अभियान परिषद के सदस्य, ताप विद्युत केन्द्र महिला मंडल की अध्यक्ष अर्चना मालवीय सहित बडी संख्या मे क्षेत्रीय नागरिकों एवं पत्रकारों ने उत्साह के साथ श्रमदान किया। अभियान के पहले दिन तालाबों मे घाटों की सफाई तथा वहां जमी गाद निकालने के कार्य मे सैकडो लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई।

पर्यावरण दिवस पर किया पौधरोपण
विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले मे वृक्षारोपण अभियान का भी शुभारंभ किया गया। इस दौरान पाली जनपद पंचायत के मलियागुडा ग्राम पंचायत के शिवमंदिर तालाब तथा करकेली जनपद पंचायत के पटपरिहा तालाब मे विधायक शिवनारायण सिंह, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन तथा उनके सांथ मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने बडी संख्या मे फलदार तथा औषधीय वृक्षों के पौधे रोपे। साथ ही ग्रामीणों ने इनके सुरक्षा की जिम्मेदारी ली।

सरकार के सांथ समाज भी दे योगदान: सुश्री मीना सिंह
जिले के मानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धमोखर मे स्थानीय विधायक सुश्री मीना सिंह ने जल स्त्रोतों के जीर्णोद्धार एवं वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम कमलेश नीरज, सीईओ जनपद पंचायत राजेन्द्र त्रिपाठी, जनपद सदस्य तथा ग्राम पंचायत सरपंच सहित सैकडो की संख्या मे ग्रामीण, जन अभियान परिषद के सदस्य, एनआरएलएम की दीदीयों एवं ग्रामीणो ने श्रमदान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुश्री मीना सिंह ने कहा कि सामाजिक सरोकार के कार्यो मे सरकार के सांथ समाज को भी अपना योगदान देना चाहिये। प्राचीन समय से ही समाज के लोग अपनी आवश्यकता के अनुसार तालाबों का निर्माण, वृक्षारोपण तथा स्वच्छता जैसे कार्य पुण्य समझ करते थे। उस परंपरा को आगे भी अनवरत रखने की जरूरत है। अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम ने कहा कि प्रदेश सरकार के महात्वाकांक्षी कार्यक्रम जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत के जिले की सभी ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों मे विशेष गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। बढती आबादी और गहराते जल संकट से निपटने के लिये जल स्त्रोतो के संरक्षण, संवर्धन तथा जल प्रबंधन के अतिरिक्त कोई उपाय नहीं बचा है।

आज सगरा तालाब मे सफाई अभियान
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जिले के समस्त नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों मे नदी, तालाबों, कुआं, बावडी तथा अन्य जल स्त्रोतो के संरक्षण एवं पुर्नजीवन हेतु आगामी 16 जून तक विशेष मुहिम संचालित की जायेगी। इसी तारतम्य मे आज 6 जून को नगर पालिका परिषद उमरिया के सगरा तालाब, नगर पालिका परिषद पाली के सगरा तालाब, नगर परिषद चंदिया के खेरमाई तालाब, नगर परिषद नौरोजाबाद के धरतिया तालाब तथा नगर परिषद मानपुर के कुन्हालई तालाब मे साफ-सफाई, वृक्षारोपण व जल स्त्रोतो के संरक्षण एवं पुर्नजीवन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *