जनजातीय मंत्री सुश्री मीना सिंह ने किया वनवासी लीला का शुभारंभ
उमरिया। शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गत दिवस जिले के बिरसिंहपुर पाली के सामुदायिक भवन स्कूल परिसर स्थित बीओ कार्यालय मे आयोजित दो दिवसीय वनवासी लीला कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। आयोजन के प्रथम दिन भक्ति मति शबरी के जीवन चरित्र का मंचन किया गया। शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि माता शबरी ने छोटी सी आयु मे ही अपने समर्पण भाव, भक्ति और निस्वार्थ प्रेम से भगवान श्रीराम का सानिध्य प्राप्त कर लिया था। भगवान नकेवल दर्शन देने उनकी कुटिया तक आये बल्कि उनके झूठे बेर खा लिये। समाज को माता शबरी के निस्वार्थ प्रेम से प्रेरणा लेनी चाहिये। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी पाली नेहा सोनी, एसडीओपी जीतेंद्र जाट, तहसीलदार राजेश पारस, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पं. प्रकाश पालीवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष रामधनी प्रधान, परियोजना अधिकारी पाली मोनिका सिन्हा, जनप्रतिनिधि सरजू अग्रवाल, बहादुर सिंह, सत्या विश्वकर्मा, राशिद मामू सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम मे सतना से आये कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भक्तिमति शबरी के चरित्र के जीवंत मंचन से दर्शक खासे प्रभावित हुए।
शबरी के निस्वार्थ प्रेम से प्रेरणा ले समाज
Advertisements
Advertisements