शादी का दबाव बनाने पर ली थी प्रेमिका की जान

शादी का दबाव बनाने पर ली थी प्रेमिका की जान

बांध मे मिली महिला की लाश मामले का खुलासा, तीनो आरोपी गिरफ्तार 

बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी

मध्यप्रदेश

उमरिया
मानपुर। जिले की सीमा पर स्थित बाणसागर जलाशय मे मिले महिला के शव मामले का खुलासा करते हुए इंदवार पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीती 2 मार्च 2024 को बांध मे अज्ञात महिला का शव पाये जाने के बाद पुलिस द्वारा इसकी शिनाख्त दुर्गा ढीमर 21 निवासी ग्राम सरसी थाना पपौंध जिला शहडोल के रूप की गई। जांच के दौरान पता चला कि मृतका का गोटानी उर्फ  बृजेन्द्र जायसवाल के साथ प्रेम संबंध था। जिसकी पुष्टि के उपरांत जब आरोपी से कड़ी पूंछताछ की गई तो उसने हत्या की बात कुबूल कर ली। गोटानी ने बताया कि दुर्गा उस पर शादी करने का दबाव डाल रही थी, जिससे वह परेशान हो गया था।

गला दबा कर की हत्या
समाज की बदनामी के डर से आरोपी ने महिला को रास्ते से हटाने की प्लानिंग कर ली। इस काम मे उसने अपने दोस्त अनुज जायसवाल व अनीश जासवाल की भी मदद ली। घटना वाले दिन वे पहले मृतिका को मोटर सायकल पर भोलगढ़ रेल्वे पुल के पास लाये और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। बाद मे शव को बाणसागर डेम मे फेक कर भाग गये। पुलिस ने बृजेन्द्र जायसवाल 20, अनीश जायसवाल 21 तथा अनुज जायसवाल 20 सभी निवासी पपौध जिला शहडोल के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह तथा एसडीओपी नागेन्द्र सिंह के कुशल मार्गदर्शन मे की गई कार्यवाही मे थाना प्रभारी इंदवार मुकेश मर्सकोले, प्रधान आरक्षक अजय सिंह, नीतेश दुबे, आरक्षक उपेन्द्र, संजय, रितेन्द्र, जितेन्द्र, सुरेश मार्को, पवन, रानू लोधी एवं सायबर सेल के संदीप सिंह का सराहनीय योगदान था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *