कलेक्टर द्वारा की गई स्कूल चलें हम अभियान की समीक्षा
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी ने गत दिवस स्कूल चले हम अभियान की समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत बच्चों को कक्षा 1 मे प्रवेश दिलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि 1 जुलाई से नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हो चुका है। शासन द्वारा शिक्षकों के स्कूल पहुंचने का समय प्रात: 10 बजे तथा स्कूल छोड़ने का समय सायं 5 बजे निर्धारित किया गया है। सभी शिक्षक समय पर स्कूल पहुंचें तथा छोड़े। स्कूल में उपस्थित रहने के दौरान शैक्षणिक गतिविधियों को व्यवस्थित रूप से संचालित करें। विद्यार्थियों को मीनू के अनुसार गुणवत्तायुक्त मध्याान्ह भोजन का वितरण किया जाय। इसके साथ ही कक्षा 6 एवं कक्षा 9 मे शत प्रतिशत विद्याॢथयों को प्रवेश दिलाया जाय। किन्हीं कारणों से जो बच्चे शाला अप्रवेशी रह गए है, उनका चिन्हांकन कर प्रवेश दिलाया जाय। कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश का वितरण कराया जाय। जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास तथा डीपीसी का अमला नियमित रूप से भ्रमण कर स्कूलों का निरीक्षण करें। कलेक्टर ने सभी जिला प्रमुख अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जब भी वह भ्रमण मे जांय तो स्कूलों का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, संयुक्त कलेक्टर नेहा सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग भरत सिंह राजपूत सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
दस्तक अभियान की 18 जुलाई से
दस्तक अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने बताया कि जिले में यह अभियान आगामी 18 जुलाई से 31 अगस्त तक संचालित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आरके मेहरा ने जानकारी दी कि दस्तक अभियान मे जिले के 5 वर्ष तक के सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण आशा, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा डोर टू डोर सर्वे कर बच्चों में निमोनिया, एनीमिया, दस्त रोग, जन्मजात विकृति, सिकल सेल, अंधत्व, परामर्श, कुपोषण, हाथ धुलाई, स्वाथ्य पोषण, विटामिन ए आदि बीमारीयों का परीक्षण किया जाएगा। यह अभियान बच्चों की मृत्यु दर कम करने व उनके कुपोषण को रोकने में महत्वपूर्ण साबित होगा ।