शक्ति की भक्ति मे डूबा नौरोजाबाद अंचल
ज्वालाधाम मे लगा भक्तों का मेला, पण्डालों मे उमड़ रहा श्रद्धा का सैलाब
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। शक्ति की उपासना के महान पर्व शारदेय नवरात्र मे पूरा क्षेत्र माता महाकाली की उपासना मे डूबा हुआ है। एक तरफ नगर के रेलवे स्टेशन से महज 4 किलोमीटर दूर उचेहरा गांव मे स्थित मां ज्वालाधाम दरबार मे धूम मची हुई है। वहीं नौरोजाबाद क्षेत्र मे जगह-जगह स्थापित मातेश्वरी की आराधना को भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। मां ज्वालाधाम मे तो सुबह से ही पूरा दिन विशेष पूजा, आरती, भण्डारा तथा प्रसाद वितरण का क्रम चल रहा है। मंदिर के प्रधान पुजारी भंडारी सिंह ने बताया कि शारदेय नवरात्र पर दरबार मे इस बार लगभग 6 हजार कलश स्थापित किये गये हैं, जिनका विसर्जन आगामी 25 तारीख को किया जायेगा। इस दिन दोपहर 2 बजे जवारा कलशों की शोभायात्रा घेरचट नदी के लिये रवाना होगी। उल्लेखनीय है कि मां ज्वालाधाम उचेहरा जिले ही नहीं प्रदेश और देश मे विख्यात है। जहां मातारानी के दर्शन करने मात्र से लोगों की मनोकामनायें पूर्ण होने के सांथ उन्हे असीम शांति और सुख की अनुभूति भी होती है।