शिकायतकर्ता को हडक़ाने पर नपे मराठा साहब
शासन ने किया बांधवगढ के प्रभारी एसीएफ को निलंबित
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। जिले के बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान के प्रभारी एसीएफ पर्यटन दिलीप कुमार को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार शहडोल जिला अंतर्गत ग्राम मसीरा, तहसील जयसिंहनगर निवासी अजय कुमार यादव ने पिछले दिनो कुछ लोगों को ग्राम गढपुरी मे विस्थापन का मुआवजा न मिलने की शिकायत हेल्पलाईन मे की थी। जिसे लेकर श्री मराठा ने शिकायतकर्ता को फोन लगा कर नकेवल हडक़ाया बल्कि देख लेने की धमकियां भी दीं। इस घटना का आडियो जम कर वायरल हुआ। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए शासन ने तत्काल अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले अधिकारी को सस्पेण्ड कर दिया। विभाग ने निलंबन अवधि मे दिलीप कुमार मराठा को मुख्यालय भोपाल के वन भवन मे संलग्न किया है। निलंबन अवधि मे उनको जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।