व्यापारी का रुपए पार करने वाला 24 घंटे में गिरफ्तार 

शहडोल । व्यापारी का लाखों रुपए पार करने वाले एक युवक को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस को चोर तक पहुंचाने में घटनास्थल के आसपास लगा सीसीटीवी  फुटेज सहायक साबित हुआ। पुलिस ने आरोपी के पास से पार किया गया लाखों रुपए ही बरामद कर लिया है घटना के संबंध में ब्यौहारी थाना प्रभारी एके पटेल ने बताया कि मनोज कुमार वाधवानी उम्र 54 वर्ष निवासी वार्ड क्र 4 शांती नगर  जिला कटनी ने इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अनाज ट्रेडिंग का काम करता है साथ मे किराना सामान एजेन्ट का भी काम करता है। जयकारा इन्डस्ट्रीज नाम के फर्म को चलाता है। हर सप्ताह बुधवार के दिन खनौंधी जयसिंहनगर ब्यौहारी मे ब्यापारियों से रकम कलेक्शन के लिये आता है।  थाना प्रभारी श्री पटेल ने बताया कि व्यापारी मनोज कुमार हमेशा की तरह 10 फरवरी को सुबह कटनी से ट्रेन से शहडोल आया और शहडोल से खनौंधी व जयसिंहनगर मे रकम कलेक्शन करते हुए शाम ब्यौहारी आया और ब्यौहारी मे रकम कलेक्शन किया।इसके बाद वह बनसुकली चौराहा के पास लक्ष्मी रेस्टोरेन्ट मे खाना खाकर रात्रि में चांदनी लॉज ब्यौहारी मे जाकर कॉमन हाल मे कलेक्शन की नगदी रकम 189723 रुपए एवं 04 चेक कुल 162790 रुपए  को बैग मे रखकर बैग को अपने तख्ता के नीचे रखकर सो गया था। व्यापारी मनोज कुमार के नींद रात में जब अचानक खुली तो उसने देखा की बैग तख्ते से कुछ दूरी पर रखा था और बैग मे रखी कलेक्शन की नगदी रकम 189723 रुपए एवं 04 नग चेक 162790 रुपये कुल 352513  बैग मे नही था। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया और विवेचना प्रारंभ की। थाना प्रभारी श्री पटेल ने बताया कि घटना स्थल के पास लगे सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज के आधार पर तत्काल संदेही की तलाश की गई जो संदेही दस्तयाब मिला जिसे हिरासत मे लेकर मामले के संबंध मे बारीकी से पूछताछ की गई जो संदेही अपराध घटित करना स्वीकार कर लिया। संदेही अपने मेमोरेण्डम कथन के आधार पर अपने घर अंदर से एक झोले मे रखा मामले का मशरूका नगदी 176240 रुपए एवं 04 चेक 162790 रुपए के कुल 339030 रुपए का मशरूका को निकालकर पेश किया जिसे समक्ष गवाहों के विधिवत जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा सदर का घटित करना प्रमाणित पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय ब्यौहारी पेश किया गया है ।
उक्त मामले की विवेचना कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी व पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य के कुशल निर्देशन और भविष्य भास्कर के कुशल मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पटेल के नेतृत्व मे उप निरीक्षक आनन्द झारिया ए सउनि जी डी तिवारी और। आरक्षक राजकुमार मिश्रा की भूमिका सराहनीय रही।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *