व्यापारियों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर जनमत संग्रह

व्यापारियों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर जनमत संग्रह
कैट ने कहा सरकार की नीतियों से उजड़ रहा कारोबार, 1 से 28 तक चलेगा अभियान
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के प्रतिष्ठित व्यापारिक संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के जिलाध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी ने कहा है कि सरकार की नीतियों के कारण व्यापारियों की स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। पिछले दो वर्षों में कोरोना और प्रतिबंधों ने इस समस्या को और बढ़ा दिया है। व्यापारियों का सारा समय जीएसटी सहित अन्य अनेक ज्वलंत कार्यप्रक्रियाओं, विभागों की लालफीताशाही और सरकार के तुग़लकी आदेशों का पालन करने में बीत रहा है । इन सबसे आजिज आ कर संगठन ने देश मे अब तक का सबसे बड़ा जनमत संग्रह कराने का निर्णय लिया है। श्री सोनी ने बताया कि आगामी 1 से 28 फरवरी व्यापारी संवाद राष्ट्रीय अभियान चलाया जायेगा जिसके अंतर्गत कैट के शीर्ष नेताओं की टीम सभी राज्यों के विभिन्न बाजारों के व्यापारिक संगठनों से द्वार से द्वार तक संपर्क कर प्रत्येक व्यापारी से समस्या पर विस्तृत चर्चा करेगी और इनके हल के लिए जनमत जाग्रत करेगी ।
देश भर मे एक सांथ अभियान का शुभारंभ
उन्होने बताया कि इस अभियान की अगुवाई आगामी 2 फरवरी को कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया नागपुर से, राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल दिल्ली से, राष्ट्रीय चेयरमन महेंद्र शाह अहमदाबाद से, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रजमोहन अग्रवाल भुवनेश्वर से, वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम गर्ग लखनऊ से, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, धैर्यशील पाटील एवं ललित गांधी मुंबई से करेंगे। जबकि छत्तीसगढ़ रायपुर से अमर पारवानी द्वारा अभियान का शुभारंग किया जायेगा। े

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *