वैश्य महासम्मेलन ने अस्पताल मे किया रक्तदान
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
वैश्य महासम्मेलन द्वारा गत दिवस संगठन के संस्थापक नारायण प्रसाद गुप्ता (नानाजी) की स्मृति मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम जिला चिकित्सालय उमरिया मे दोपहर 12 बजे से प्रारंभ हुआ। जिसमे कई युवाओं ने पहुंच कर रक्तदान किया। महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी ने बताया कि मप्र के पूर्व गृहमंत्री एवं संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता के मार्गदर्शन मे हर वर्ष की भांति युवा इकाई द्वारा श्रद्धेय नानाजी की याद मे रक्तदान किया गया। इस पुनीत कार्य मे डॉ. रिचा गुप्ता, महेश गुप्ता, कीर्ति कुमार सोनी, स्मिता गुप्ता, योगेश अग्रवाल (सीए), अभिषेक गुप्ता, सचिन गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, मनोज गुप्ता, सन्नी गुप्ता, सोनम गुप्ता, राखी गुप्ता, शिवांगी गुप्ता, सुनीता खंडेलवाल सहित बड़ी संख्या मे वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।