वैश्य महासम्मेलन द्वारा रक्तदान 8 फरवरी को
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
वैश्य महासम्मेलन की युवा इकाई द्वारा आगामी 8 फरवरी को संगठन के संस्थापक नारायण प्रसाद गुप्ता (नानाजी)की स्मृति मे आगामी 8 फरवरी 24 को रक्तदान किया जायेगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष कीर्ति सोनी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता के मार्गदर्शन मे प्रति वर्ष की भांति वैश्य महासम्मेलन के तत्वावधान मे प्रात: 12 बजे से स्थानीय शासकीय चिकित्सालय उमरिया मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। युवा अध्यक्ष सन्नी गुप्ता को कार्यक्रम का संयोजक व सचिन गुप्ता को प्रभारी नियुक्त किया गया है। श्री सोनी ने महासम्मेलन के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं तथा नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या मे रक्तदान कर पुण्यलाभ प्राप्त करने की अपील की है।