वैज्ञानिक परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न

वैज्ञानिक परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न
बांधवभूमि, उमरिया
कृषि विज्ञान केंद्र उमरिया की वैज्ञानिक परामर्शदात्री समिति की बैठक कृषि विज्ञान केंद्र उमरिया मे जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के संचालक,विस्तार सेवाएं डॉ. दिनकर प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। बैठक मे कृषि विज्ञान केंद्र की रबी वर्ष 2022-23 की प्रगति एवं खरीफ वर्ष 2023-24 की कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ. केपी तिवारी के द्वारा केंद्र की संचालित गतिविधियों को विस्तार से बताया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे, संचालक, विस्तार सेवाएं डॉ. दिनकर प्रसाद शर्मा द्वारा जिले मे प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए हरी खाद का कृषकों के द्वारा उपयोग, उद्यानिकी मे मसाला फसलों की खेती, धनिया, आम एवं जामुन की उन्नत किस्में एवं एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत चयनित महुआ के ग्राफ्टिंग से तैयार पौधों के रोपण के साथ-साथ बकरी की सिरोही नस्ल एवं मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए निर्देशित किया। वैज्ञानिक परामर्श दात्री समिति के सदस्यों द्वारा धान की सुगंधित किस्मों के बीज उपलब्ध कराने, कोदो, कुटकी, एजोला पर प्रशिक्षण देने के साथ-साथ पशुओं हेतु उपयुक्त तथा साइलेज पर तकनीकी प्रशिक्षण देने आदि विषयों पर सुझाव दिए गए। बैठक में कृषि एवं कृषि से संबंधित समस्त विभाग कृषि, आत्मा, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य, कृषि अभियांत्रिकी के जिला प्रमुख के साथ-साथ एनजीओ व कृषक उत्पादक संगठन के प्रतिनिधि तथा जिले के प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।

एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम कल
बांधवभूमि, उमरिया
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र दिनेश मर्सकोले ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित की जा रही स्वरोजगार योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों को लाभ वितरण किये जाने हेतु एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार दिवस का आयोजन आज 30 जून 2023 को दोपहर 12.30 बजे से स्थानीय सामुदायिक भवन उमरिया मे किया जा रहा है। कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना, पीएम स्वनिधि योजना, स्वरोजगार योजना, स्ट्रीट वेंडर योजना एवं अन्य विभागों की स्वरोजगार योजनाओं में ऋ ण स्वीकृति, वितरण हेतु चयनित हितग्राहियों को लाभ वितरण किया जावेगा।

बीते 24 घंटे मे 56.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज
बांधवभूमि, उमरिया
अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले मे बीते 24 घंटे के दौरान 56.8 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई है जिसमें वर्षामापी केंद्र बांधवगढ मे 45.2 मिमी, पाली मे 67.5 मिमी, वर्षामापी केंद्र नौरोजाबाद मे 41.2 मिमी वर्षा, वर्षामापी केंद्र चंदिया मे 82.2 मिमी, वर्षामापी केंद्र करकेली मे 39.5 मिमी तथा बिलासपुर मे 62.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले मे1 जून से लेकर 29 जून तक कुल 175 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जिसमें वर्षामापी केंद्र बांधवगढ़ मे 246.5 मिमी, वर्षामापी केंद्र मानपुर में161 मिमी, वर्षामापी केंद्र पाली मे 225.8 मिमी, वर्षामापी केंद्र नौरोजाबाद मे 193.4 मिमी, वर्षामापी केंद्र चंदिया मे 163 मिमी, वर्षामापी केंद्र करकेली में 77.2 मिमी, वर्षामापी केंद्र बिलासपुर मे 158.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *