वैक्सीनेंशन के लिए लोगो को प्रेरित करें: शिवनारायण
उमरिया। बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह की अध्यक्षता मे गत दिवस नौराजाबाद नगर परिषद के सभागार मे वैक्सीनेंशन पर चर्चा हेतु बैठक संपन्न हुई। बैठक मे सीएमओ रीना सिंह राठौर सहित पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि जिले मे 18 से 44 वर्ष तथा 45 से ऊपर वाले व्यक्तियो का वैक्सीनेंशन किया जा रहा है। इसके लिये अधिक से अधिक संख्या मे लोगो को प्रेरित करें। उन्होने कहा कि यह कार्य घर घर जा कर किया जाना चाहिये। सांथ ही आमजनो को बतायें कि वैक्सीनेशन सुरक्षित है। इसे लगवा कर ही कोविड से बचा जा सकता है।
वैक्सीनेंशन के लिए लोगो को प्रेरित करें: शिवनारायण
Advertisements
Advertisements