वैक्सीन के लिये करें जनता को प्रेरित: विधायक
चंदिया/झल्लू कोल। बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह की अध्यक्षता मे बैठक का आयोजन स्थानीय चंदिया टाउन हाल मे किया गया। बैठक मे बांधवगढ एसडीएम नीरज खरे, तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा, राघवेंद्र तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढ़पाले, स्वस्थ विभाग से बीएम तिवारी, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, रामनारायण पयासी, पंकज तिवारी, अखिल अग्रवाल, भरत अग्रवाल, नगर परिषद उपाध्यक्ष अनुपम चतुर्वेदी, मंजू कोल, संजय यादव, हेमंत कुशवाहा, गुरुदयाल रजक, मुनावर खान,भोलू रत्नाकर शर्मा, नीलेशराज द्विवेदी, सुजल तिवारी, जितेंद्र साहू, राघवेंद्र द्विवेदी, अमित साहू व अन्य समाज सेवी उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या मे लोगो को वैक्सीनेंशन के लिए प्रेरित किया जाय।
वैक्सीन के लिये करें जनता को प्रेरित: विधायक
Advertisements
Advertisements