देश मे 70.53 लाख मरीज, ठंड मे बढ़ सकती है कोरोना संक्रमितों की संख्या
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि फेस्टिवल और ठंड के मौसम में हल्की सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। इस मौसम में संक्रमण के बढ़ने के मामलों में तेजी आ सकती है। ऐसे समय सभी को सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने कोरोना वैक्सीन का अपडेट भी दिया। कहा, अलग-अलग वैक्सीन का ट्रायल अभी फेज-१, फेज-२, फेज-३ में चल रहा है। इसके रिजल्ट आने बाकी हैं। इसलिए केंद्र सरकार ने अभी कोई ऐसा फैसला नहीं लिया है जिसके मुताबिक वैक्सीन के इमरजेंसी यूज शुरू किए जा सकें। डॉ. हर्षवर्धन ने सोशल मीडिया के जरिए अपने ५वें संडे संवाद कार्यक्रम में लोगों से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा- SARS Cov2 एक रेस्पिरेटरी वायरस है और ऐसे वायरस को ठंड के मौसम में बढ़ने के लिए जाना जाता है। रेस्पिरेटरी वायरस ठंड के मौसम और कम आद्र्रता की स्थिति में ज्यादा बढ़ते हैं। उन्होंने कहा- सर्दी के मौसम में आवासीय इलाकों में लोग ज्यादा जुटते हैं। इससे मामले बढ़ सकते हैं। इसलिए भारतीय संदर्भ में, यह मानना गलत नहीं होगा कि सर्दी के मौसम में मामलों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। डॉ. हर्षवर्धन ने ब्रिटेन का उदाहरण दिया। यहां ठंड के मौसम में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देगी गई थी।
घर पर रहकर मनायें त्योहार
दुनिया का कोई भी धर्म अथवा भगवान यह नहीं कहता कि आप लोगों की जिंदगी खतरे में डालकर त्योहार मनाएं। कोरोना के खिलाफ जंग को जीतने के लिए हमें पीएम मोदी के जन-आंदोलन को गंभीरता से लेना होगा। आप इसे मेरी चेतावनी समझ लें या फिर सलाह, लेकिन अगर त्योहारों के दौरान हमने लापरवाही बरती तो कोरोना फिर से विकराल हो जाएगा। इसलिए मैं कहूंगा कि त्योहारों के दौरान दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी के नियमों का पालन जरूर करें। बाहर जाने के बजाय घर पर रहकर परिवार के साथ त्योहार मनाएं। देश में कोरोना वैक्सीन पर वैज्ञानिकों की हाई कमेटी टीम काम कर रही है। उम्मीद है कि घरेलू स्तर पर अगले वर्ष जुलाई तक वैक्सीन आ सकती है। वैक्सीन सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए सरकार का फोकस होगा। शुरूआत में इसे ज्यादा जरूरतमंदों को दी जाएगी।
भुवनेश्वर के विधायक संक्रमित
देश में अब तक ७० लाख ५३ हजार ४२७ लोग संक्रमित हो चुके हैं। राहत की बात है कि इनमें ६० लाख ७७ हजार २५१ लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि ८ लाख ६६ हजार ७३२ मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। अब तक संक्रमण के चलते १ लाख ८ हजार ३७८ मरीजों की मौत हो चुकी है। भुवनेश्वर में बीजेडी के विधायक उमाकांत सामंतरे ने कोरोना संक्रमित होने के बाद भी पार्टी नेता प्रदीप महारथी के अंतिम संस्कार में भाग लिया है। इसके चलते उनके खिलाफ जिला प्रशासन ने कोरोनावायरस गाइडलाइंस का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को कहा कि राज्य में नवंबर तक पूरी तरह से लॉकडाउन खत्म हो जाएगा।
वैक्सीन के इमरजेंसी यूज पर कोई विचार नही:स्वास्थ्य मंत्री
Advertisements
Advertisements
Thanks for that auspicious writeup. It in truth was once a enjoyment account it. Glance advanced to additional introduced agreeable from you! Incidentally, how could we communicate?
Hey There. I found your site applying msn. That could be a rather well written post. I’ll you’ll want to bookmark it and return to read through more of one’s practical facts. Thanks for the post. I will certainly return.