वृद्ध से पैसे छीन कर भागे बदमाश
चंदिया/झल्लू तिवारी। नगर के वार्ड क्र.4 चोपडा मोहल्ला मे अज्ञात बदमाशों द्वारा एक वृद्ध के सांथ लूट की घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश मे आया है। बताया गया है कि दीनदयाल पिता स्व. मोलेराम बर्मन 77 निवासी वार्ड क्रमांक 4 चोपडा मोहल्ला चंदिया बैंक से पैसा निकलवा कर मोटरसाईकिल पर अपने घर आ रहा था। जैसे ही वह घर के बाहर पहुंचा कर मोटर साइकिल की डिक्की से पैसे से भरा बैग निकाल रहा था, तभी बाईक पर सवार दो युवक आये और हांथ से थैला छीन कर रफूचक्कर हो गये। दीनदयाल ने पुलिस को बताया कि थैले मे 50 हजार रूपये थे, जो उसने भारतीय स्टेट बैंक शाखा चंदिया से निकलवाये थे। इस मामले मे अपराध दर्ज कर कार्यवाही शुरू की गई है।
रास्ते मे रोककर किया युवक पर हमला
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम बिझला मे एक आदिवासी युवक का रास्ता रोककर कुछ लोगों द्वारा हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक करन पिता मोती लाल कोल 24 निवासी वार्ड क्र. 4 बिंझला अपने खेत जा रहा था तभी रास्ते मे रोककर टुनटुन केवट एवं श्रीमति रीना केवट दोनो निवासी वार्ड क्र. 4 बिझला द्वारा गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 ताहि 3(1)द, 1(1)ध, 3(2)(भीए) का अपराध दर्ज कर लिया है।
मवेशी चराने के विवाद पर हुई मारपीट
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम किरनताल मे कल मवेशी चराने के विवाद को लेकर आरोपियों द्वारा एक वृद्ध के साथ जमकर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के मुताबिक महादेव पिता स्व.रामसहाय राठौर 75 निवासी किरनताल के साथ उसी के मोहल्ले के मंजू पिता मिर्रा विश्वकर्मा, खुशीराम पिता मिर्रा विश्वकर्मा, मिर्रा पिता स्व. दीनदयाल विश्वकर्मा द्वारा खेत मे मावेशी चराने के विवाद को लेकर गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 451, 294, 323, 506, 34 का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
महिला से की मारपीट
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नेउसी मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शान्ति पति स्व. रामकुमार बैगा 18 निवासी नेउसी के साथ गांव के ही दादूराम बैगा द्वारा किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।