वृद्ध दिवस पर बुजुर्गो का किया सम्मान
उमरिया। अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर 1 अक्टूबर को जनपद पंचायत मानपुर सभागार मे लीला बाई निवासी बड़छड 101 वर्ष, मुन्नी बाई बडछड निवासी बडछड 103 वर्ष तथा सुखदेव सिंह निवासी सुखदास 102 वर्ष को वृद्धजनो को साल श्रीफ ल भेट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि वृद्ध जन समाज की धरोहर है उनके अनुभव एवं ज्ञान का उपयोग करते हुये समाज की दशा एवं दिशा तय होती है। वर्तमान पीढी को वृद्ध जनो के सम्मान एवं उनके स्वाभिमान की रक्षा के लिये आगे आना चाहिये। इस अवसर पर वृद्धजनो ने भी अपने जीवन के अनुभव सुनाये। जिले मे विभिन्न स्थानो मे कार्यक्रमो का आयोजन कर वृद्धजनो का सम्मान किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर आयोजित किये गये स्वास्थ्य शिविर
उमरिया। अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय सहित जनपद मुख्यालयो मे स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये गये। इस अवसर पर सीएमचओ डा.आरके मेहरा ने कहा कि उम्र के साथ शरीर मे शिथिलता आती है प्रतिरोधक क्षमता कम होने से बीमार होने की आशंकाये बढ जाती है। युवाओ का दायित्व है कि वे उनके स्वास्थ्य का देखभाल करे तथा अनुभवो का लाभ उठाकर जीवन को सफ ल बनाये। सीएस डा. बीके प्रजापति ने स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात शासन की ओर से उन्हे निशुल्क दवाईयो का वितरण किया। उन्हे साल एवं श्रीफ ल देकर भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे अनिल सिंह, रोहित सिंह सहित पैरामेडिकल स्टाफ तथा चिकित्सक उपस्थित रहें।
गांधी जयंती के अवसर पर सद्भावना शिविर का आयोजन
उमरिया। गांधी जंयंती के अवसर पर ग्राम सिलपरी मे सद्भावना शिविर एवं सहभोज का आयोजन प्राथमिक शाला भवन प्रागंण सिलपरी जनपद करकेली मे मध्यान्ह 11.30 बजे से किया गया है। संबंधित अधिकारियों को कलेक्टर द्वारा अस्पृश्यता निवारण सदभावना शिविर मं उपस्थित रहनें के निर्देश दिए गए है।