वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री ने किया वर्चुअल संवाद

वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री ने किया वर्चुअल संवाद
उमरिया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिले मे कोविड से अनाथ हुए बालको से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संवाद किया। उमरिया जिले मे भी कलेक्ट्रेट परिसर उमरिया स्थित एनआईसी कक्ष मे प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग भरत सिंह राजपूत, सहायक संचालक मनमोहन कुशराम, दिव्या गुप्ता, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दिव्यप्रकाश गौतम, सदस्य अरुण कुमार त्रिपाठी, परियोजना अधिकारी मोनिका सिन्हा, विवेक द्विवेदी मौजूद आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना गया और जिले के दोनों बालको आलोक राय एवं शिवाली राय को अपर कलेक्टर के द्वारा स्वीकृति पत्र, पासबुक हेल्थ कार्ड एवं प्रधानमंत्री का पत्र प्रदान किया गया है। अपने संबोधन मे देश के प्रधानमंत्री ने देश भर के कोविड से अनाथ हुए बच्चों को वर्चुअल संबोधित किया।

विश्व तंबाकू दिवस पर दो दिवसीय जागरूकता शिविर प्रारंभ
उमरिया। विश्व तंबाकू दिवस के अवसर पर 30 मई 2022 से 4 जून तक सप्ताहिक रूप से विश्व तंबाकू दिवस का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से संगीता पटेल की अध्यक्षता में शहीद भगत सिंह स्टेडियम मे बृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सुदूर गांधी अंचल से आए हुए मजदूरों को स्वास्थ्य एवं नालसा सालसा द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए तंबाकू से होने वाली हानि एवं नशा के दुष्प्रभाव के बारे मे बताया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संगीता पटेल ने बताया कि धूम्रपान और तंबाकू सेवन से सबसे अधिक कैंसर होने का खतरा होता है। लोगों को जागरूक करके ही बीमारियों से बचाया जा सकता है। महिलाएं साक्षात शक्ति का रूप हैं और यह शक्ति ही अपने परिवार को समृद्ध, सुखी व खुशहाल बना सकती है। यदि परिवार को कोई भी सदस्य नशा करता है तो यह हमारे परिवार के लिए दु:ख का कारण है। मातृ शक्ति यदि प्रण कर ले अपने परिवार को नशा मुक्त बना सकती है। पहले परिवार फिर पड़ोस और फिर गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए महिलाओं को आगे आकर पहल करना जरूरी है और हमें पूर्ण विश्वास है। शिविर मे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती संगीता पटेल, न्यायिक मजिस्ट्रेट अमृता मिश्रा, पैरा लीगल वालंटियर हिमांशु तिवारी, ऋषभ त्रिपाठी, अविनाश पांडे उपस्थित रहे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *