विश्व आदिवासी दिवस पर निकली की रैली, सौंपा गया ज्ञापन
बांधवभूमि, उमरिया
विश्व आदिवासी दिवस पर जिले मे बुधवार को वृहद कार्यक्रम आयोजित हुए। इस मौके पर आदिवासी समाज द्वारा रैलियां निकाली गई। जिसमे शामिल समाज के नागरिक अपनी परंपरागत वेश-भूषा और शैली में नज़र आये। मंगल भवन से निकली इस रैली मे ढोल, डीजे की धुन पर युवा थिरक रहे थे। वहीं विभिन्न झाकियां भी साथ चल रहीं थी। हज़ारों की संख्या मे जनजातीय समाज के लोगों का हुजूम गांधी चौक, जयस्तंभ होते हुए स्टेशन चौक पंहुचा, जहां रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर अपने समुदाय की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए समाज की ओर से एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया।
Advertisements
Advertisements