विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत लगाया गया कैंप
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णदेव त्रिपाठी ने बताया कि फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 हेतु 4 दिसंबर को विशेष कैंप जिले के समस्त मतदान केंद्रों मे आयोजित किए गए। इस अवसर पर मतदान केंद्र115 घंघरी, मतदान केंद्र 271 मछेहा, मतदान केंद्र 300 देवगवा, मतदान केंद्र मोहतराई, मतदान केंद्र मुंगवानी,मतदान केंद्र रोहनिया, बाँधवगढ़, प्राथमिक शाला मझौली, पोड़ी, मतदान केंद्र सेमराड़ी, मतदान केंद्र भलवार, मतदान केंद्र बिजौरी सहित अन्य मतदान केंद्रों मे विशेष कैम्प आयोजित किये गए। उल्लेखनीय है कि 9 नवंबर से मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य शुरू हुआ है। इसमें 8 दिसंबर तक नाम जोडऩे, हटाने, संशोधन, परिवर्तन के आवेदन लिए जाएंगे। प्राप्त आवेदनों का निराकरण 26 दिसंबर तक किया जाएगा। इसके बाद 5 जनवरी 2023 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
डीएलसीसी एवं डीएलआरसी की बैठक 9 दिसम्बर को
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी की अध्यक्षता मे डीएलसीसी एवं डीएलआरसी की बैठक 9 दिसंबर को कलेक्टर सभागार मे शाम 4.30 बजे से आयोजित की गई है। बैठक मे बैंको की साख जमा सीडी रेशिओ की समीक्षा, एनआरएलएम, एनयूएलएम योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, पीएम एवं सीएम स्ट्रीट वेन्डर के प्रगति, पीएमईजीपी की प्रगति, मुख्यमंत्री उध्यम क्रान्ति योजना, किसान क्रेडिट कार्ड मे प्रगति, मुद्रा ऋ ण योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा, सीएम हेल्पलाइन शिकायत एवं जनसुनवाई शिकायत के निराकरण की समीक्षा एवं एसबीआई आरसेटी की समीक्षा, आदिवासी वित्त विकास विभाग योजनाओं की प्रगति की समीक्षा सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।