विरासत को सहेजना हमारा दायित्व

विरासत को सहेजना हमारा दायित्व
कमिश्नर ने ली बैठक, बांधवगढ़ की पुरातन संपदा के संरक्षण पर हुआ विमर्श
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। अपने पूर्वजों से मिली विरासत को संभालना और उसे विकसित करना वर्तमान पीढ़ी का पहला कर्तव्य होता है। बांधवगढ़ क्षेत्र मे मौर्य, वाकाटक, कल्चुरी, गोंड़ काल आदि संस्कृतियों की अमूल्य संपदा बिखरी पड़ी है। बड़े दिनो बाद पुरातत्व विभाग ने इस धरोहर के संरक्षण की पहल की है, जो कि स्वागतयोग्य है। प्रशासन भी इस कार्य यथोचित सहयोग प्रदान करेगा। उक्ताशय के उद्गार संभागीय कमिश्नर राजीव शर्मा ने गत दिवस ताला मे पुरातत्व विभाग के अधिकारियों संग आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। बैठक मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक बीएस अन्नीगेरी, अधीक्षण पुरातत्व विभाग शिवाकांत वाजपेयी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। कमिश्नर श्री शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की पुरातात्विक संपदा के संरक्षण और संवर्धन हेतु हम सभी सकारात्मकता के साथ कार्य करेंगे। इस संबंध मे जो भी प्रक्रिया है उसको सुगम बनाने के प्रयास किए जाएंगे।
तो ज्ञान से वंचित होगी पीढ़ी
इस अवसर पर पुरातत्व विभाग के अधीक्षण डॉ. शिवाकांत वाजपेयी ने बताया कि बांधवगढ़ क्षेत्र मे बहुत सी पुरातात्विक संपदा है, जिसे संरक्षित नही किया जा सका है। बांधवगढ़ किला, शेष शैया, कबीर मंदिर, ब्रम्हलिपि के शिलालेख सहित अनेक बहुमूल्य कलाकृतियां यत्र-तत्र बिखरी पड़ी है, यदि इन्हे जल्दी ही व्यवस्थित नहीं किया गया तो आने वाली पीढ़ी एक समूची संस्कृति और ज्ञान से ही वंचित रह जायेगी।
अनेक वंशों की संस्कृति
अधीक्षक श्री वाजपेयी ने बताया कि बांधवगढ़ क्षेत्र मे वाकाटक, कल्चुरी तथा मौर्य वंश के अलावा गोंंड शासकों ने भी लंबे समय तक शासन किया है। उनके काल की धरोहर तथा ऐतिहासिक महत्व के शिलालेखों को बचाना आवश्यक है। यह कार्य वन विभाग एवं जिला प्रशासन की सहमति और सहयोग के बिना संभव नही है। श्री वाजपेयी ने बताया कि पुरा संपदा के संरक्षण और संवर्धन के लिए पुरातत्व विभाग जिला प्रशासन के माध्यम से शासन को प्रस्ताव तैयार करके भेजेगा।
सीएफ ने किया संबोधित
बैठक को उद्यान के क्षेत्र संचालक बीएस अन्नीगेरी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, उप अधीक्षक पुरातात्विक कमलकांत वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मॉनटरिंग समिति की बैठक संपन्न
बांधवगढ़ ईको संवेदी जोन मॉनीटरिंग समिति की बैठक कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा की अध्यक्षता संपन्न हुई। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व बीएस अन्नीगेरी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, उप संचालक बांधवगढ़ नेशनल पार्क लवित भारती सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक मे उप संचालक श्री भारती ने पार्क प्रबंधन द्वारा ईको संवेदी जोन बनाने के संबंध मे किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। इस मौके पर कमिश्नर श्री शर्मा ने कहा कि ईको संवेदी जोन बनाने के लिए होमवर्क करने की जरूरत है। इसके लिए सभी विभागों से चर्चा कर कार्य योजना तैयार करें।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *