विधिक सेवा दिवस कार्यक्रम संपन्न
बांधवभूमि, उमरिया
राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार गत दिवस एडीआर सेंटर भवन के कान्फ्रेन्स हॉल मे विधिक सेवा दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सनतकुमार कश्यप, प्रथम जिला न्यायाधीश आरएस कनौजिया, द्वितीय जिला न्यायाधीश विवेक सिंह रघुवंशी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संगीता पटेल, आरपी अहिरवार, मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट धमेन्द्र खण्डायत, राजन गुप्ता, खालिदा तनवीर, अमृता मिश्रा, न्यायाधीाए बीडी दीक्षित, जिला विधिक सहायता अधिकारी, सचिव अधिवक्ता संघ विजय कुमार राय एवं जिला न्यायालय के अधिवक्ता सहित विभिन्न कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम मे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सनत कुमार कश्यप द्वारा विधिक सेवा दिवस की स्थापना एवं उसकी कार्यप्रणाली के संबंध मे जानकारी प्रदान की गई। संगीता पटेल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने निशुल्क एवं सक्षम विधिक सहायता व सलाह के बारे मे समझाया, साथ ही संचालित योजनाओं पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार बीडी दीक्षित, जिला विधिक सहायता अधिकारी ने किया।
संभाग स्तरीय अदालत का अयोजन 16 एवं 17 नवम्बर को
उमरिया। कार्यालय प्रधान लेखाकार, लेखा एवं हकदारी द्वितीय ग्वालियर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सामान्य भविष्य निधि अदालत का आयोजन संभाग स्तरीय 16 एवं 17 नवम्बर 2022 को ई-दक्ष केन्द्र शहडोल मे निर्धारित किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सामान्य भविष्य निधि संभाग स्तरीय अदालत हेतु बीडी टेकर वरिष्ठ लेखा अधिकारी निधि, राकेश जोनवाल, केदार मीणा, सहायक लेखा अधिकारी एसके साहू एवं एके कुलश्रेष्ठ सहायक पर्यवेक्षक 15 नवम्बर को ग्वालियर से प्रस्थान कर16 एवं17 नवम्बर को जीपीएफ अदालत मे शामिल होंगे। 18 नवम्बर को कोषालय अधिकारियों एवं संयुक्त संचालक, संयुक्त आयुक्त के साथ बैठक कर19 नवम्बर 2022 को शहडोल से ग्वालियर हेतु प्रस्थान करेंगे।
नौरोजाबाद मे निकाली मतदाता जागरूकता रैली
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
उमरिया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 9 नवंबर से मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य उमरिया जिले मे सभी मतदान केंद्रों मे प्रारंभ हो गया है। प्रारूप प्रकाशन के साथ ही मतदाता सूची मे नाम जोडऩे, हटाने एवं संशोधित करनें हेतु मतदान केंद्रों मे दावे आपत्तियां 8 दिसंबर तक प्राप्त किए जाऐंगें। 5 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। मतदाता सूची मे अधिक से अधिक ऐसे युवा जो1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी करेंगे, मतदाता सूची मे नाम जुड़वाने की अपील की गई है। रैली मे प्रभारी तहसीलदार पंकज नयन तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर सहित जनप्रतिनिधि एवं युवा तथा महिलाएं शामिल रही। प्रभारी तहसीलदार नौरोजाबाद पंकज नयन तिवारी ने बताया कि मतदाता सूची मे अधिक से अधिक मतदाताओं के नाम जुड़वानें हेतु उमरिया जिले मे स्वीप अभियान के तहत जन जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। तहसील के प्रत्येक मतदान केंद्र मे बीएलओं के माध्यम से यह कार्य कराया जा सकता है। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ऑनलाईन प्रक्रिया भी शुरू की गई है। सभी मतदाता भारत निर्वाचन आयोग के वोटर एप्प को डाउनलोड करके मतदाता सूची मे नाम जुड़वानें, हटाने या संशोधित करने की कार्यवाही घर बैठे कर सकते है। उन्होने बताया कि मतदाता सूची मे नाम जोडऩे के लिए आधार नंबर आवश्यक नही है, इसके लिए आयोग द्वारा वैकल्पिक पहचान पत्र भी निर्धारित किए गए है। ऐसे मतदाता जो 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले है, वे अपना पंजीयन इस एप्प के माध्यम से करा सकते है।