विधायक शिवनारायण सिंह ने किया बॉलीवॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
बांधवभूमि न्यूज, हुकुम सिंह
मध्यप्रदेश
उमरिया
नौरोजाबाद। स्थानीय शासकीय महाविद्यालय प्रांगण मे गत दिवस बॉलीवॉल प्रतियोगिता का आयोजन विधायक शिवनारायण सिंह के मुख्य आतिथ्य मे हुआ। इसका शुभारंभ मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों ने मैदान मे खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। अपने उद्बोधन मे नवनिर्वाचित विधायक श्री सिंह ने कहा कि खेल से व्यक्ति का मानसिक शारीरिक और बौद्धिक विकास होता है। खेल मे पूरी तन्मयता से योगदान देना चाहिये। बताया गया कि बॉलीवॉल प्रतियोगिता मे रीवा संभाग की रीवा एवं सतना तथा शहडोल संभाग की अनूपपुर और शहडोल की टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसमे बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का चयन रीवा विश्वविद्यालय बॉलीवॉल की टीम मे किया जायेगा। यह टीम भोपाल और जयपुर मे आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लेगी। इस अवसर पर थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी, महाविद्यालय का स्टाफ , छात्र-छात्रायें तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।