विधायक शिवनारायण सिंह चंदिया मे किया विकास कार्यो का भूमि पूजन
बांधवभूमि, मध्यप्रदेश, उमरिया
बांधवगढ़ विस क्षेत्र के विधायक शिव नारायण सिंह ने गत दिवस नगर परिषद चंदिया के वार्ड क्रमांक 9 मे नौगजा डेम घाट से बिहारी लाल कोल के घर तक सीसी रोड, आरसीसी नाली निर्माण एवं शिवधाम मे 4.46 लाख रुपये की लागत से बनने वाले प्रवेश द्वार का भूमि पूजन किया। इस अवसर चंद्रप्रकाश द्विवेदी, नगर परिषद अध्यक्ष पुरुषोंत्तम कोल, पार्षद सुनील गुप्ता, अनुपम चतुर्वेदी सहित वार्डवासी उपस्थित थे। इसी तरह विधायक श्री सिंह द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 10 मे फिरोजा खान के घर के पीछे से मरही दाई होते हुए बसंता कोल के घर तक सीसी रोड, वार्ड क्रमांक 11 मे जनता ट्रेडर्स के पास से सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया।