बांधवभूमि, उमरिया
जिले की बांधवगढ विस क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने गत दिवस विकास पर्व के दौरान जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत तामन्नारा के ग्राम लालपुर मे प्राथमिक पाठ शाला की बाउंड्रीवाल का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर संतोष सिंह बघेल, शैलेन्द्र सिंह गहरवार, बुद्धसेन सिंह, विनय उर्मलिया, पूर्व मंडी अध्यक्ष कमल सिंह मरावी, ग्राम पंचायत सरपंच सोहन सिंह, उपसरपंच गंगा सिंह, नरबद सिंह, बलबीर सिंह, सियाराम सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि विकास पर्व के तहत जिले मे विभिन्न विकास कार्यो का भूमि पूजन व लोकापर्ण किया जा रहा है। इसका उद्देश्य जनता को हर प्रकार की सुख-सुविधायें मुहैया कराना है। उन्होने ग्रामीणों से शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है।
विकास पर्व मे एक लोकार्पण एवं 5 भूमिपूजन
कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी ने बताया कि विकास पर्व कार्यक्रम के दौरान जिले मे 22 जुलाई तक 56 लाख रूपये की लागत से बने निर्माण का लोकार्पण एवं 41 लाख रूपये से बनने वाले 5 कार्यो का पांच भूमिपूजन किया गया है।
विधायक शिवनारायण ने तामन्नारा पंचायत मे किया पाठशाला की बाउण्ड्रीवाल का भूमिपूजन
Advertisements
Advertisements