बिलासपुर, मानिकपुर, डोंगरगवां एवं अतरिया मे विभिन्न कार्यो का भूमिपूजन एवं शिलान्यास
बांधवभूमि, उमरिया
बांधवगढ़ विस क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने गत दिवस ग्राम झांपी से कन्या पूजन कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके द्वारा प्राथमिक शाला की बाउण्ड्रीवाल का भूमिपूजन तथा 24.55 लाख रूपये लागत से बनने वाली नल जल योजना का शिलान्यास कर हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया गया। कार्यक्रम मे कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी, एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल, संग्राम सिंह, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, मनोहर सिंह, पंकज तिवारी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय एचएस धुर्वे, सीईओ जनपद पंचायत करकेली, सरपंच श्यामबाई यादव सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन मे मुख्य अतिथि, विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर संचालित विकास यात्रा का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को गांव, गरीब तथा आमजन तक पहुंचाने सांथ योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को लाभान्वित करना है। इस दौरान स्थानीय समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जा रहा है। विकास यात्रा के दौरान विधायक बांधवगढ़ ने बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिलासपुर, मानिकपुर, डोंगरगवां एवं अतरिया मे विभिन्न कार्यो का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया।
महिलाओं का उत्थान चाहती सरकार
उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार हर गरीब के कल्याण हेतु संकल्पित है। वह महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण चाहती है। इसे ध्यान मे रखते हुए सीएम ने प्रदेश की आयकर दाता तथा नौकरीपेशा महिलाओं को छोड़कर अन्य सभी को लाडली बहना योजना के तहत एक हजार रुपये प्रतिमाह देने का निर्णय लिया है। इसके अलावा बैगा परिवार की मुखिया को आहार अनुदान योजना के तहत एक हजार रूपये प्रति माह प्रदान किए जा रहे है। विकास यात्रा को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। यात्रा मे शामिल होने पहुंचे अतिथियों का ग्रामीणों एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
वंचित हितग्राही होंगे लाभान्वित:कलेक्टर
विकास यात्रा मे कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने हितग्राहियों से शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त होने संबंधी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार प्रशासनिक अमला और जनप्रतिनिधि एक साथ गांव गांव की यात्रा कर रहे है। इसके माध्यम से ऐसे पात्र हितग्राही जिन्हें पात्रता के बावजूद योजनाओं का लाभ नही मिला है उन्हें चिन्हित कर लाभान्वित कराया जाएगा। उन्होने जन सेवा मित्रों को निर्देशित किया कि सभाओं में आने वाले पात्र हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त करें। जो लोग आवेदन नही लिख सकते, उनके आवेदन लिखकर पंजीकृत करें।
आठवे दिन मानपुर विधानसभा के ग्राम रक्सा से शुरू हुई विकास यात्रा
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। शासन द्वारा संचालित विकास यात्रा अपने आठवें दिन मानपुर विस क्षेत्र के ग्राम रक्सा से प्रारंभ हुई। इसका शुभारंभ करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों मे निर्माण कार्यो का भूमिपूजन व लोकार्पण किया जा रहा हैं। साथ ही शिविरों के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करनें का दौर जारी हैं। इस मौके पर जिपं अध्यक्ष ने शासन की योजनाओं से छूटे हितग्राहियों को अपने आवेदन संबंधित विभागों को सौपने का आग्रह किया। जिससे उनका निराकरण हो सके। यात्रा मे जनपद अध्यक्ष ममता सिंह, सीईओ मानपुर राजेंद्र शुक्ला, तहसीलदार मानपुर, सरपंच अंजना सिंह, दादूराम सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे। विकास यात्रा के माध्यम से विभिन्न ग्राम पंचायतों मे अतिथियों द्वारा लाड़ली लक्ष्मी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना, पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, स्वामित्व, मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार आदि योजनाओं तथा नामांतरण के हितग्राहियों को लाभान्वित किया। रक्सा से प्रारंभ हुई विकास यात्रा बड़ार, भमरहा, हिरौली से होते हुए ग्राम बिजौरी पहुंची। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल ने दर्जनो निर्माण कार्यो का शिलान्यास व भूमि पूजन किया।