बांधवभूमि, उमरिया। बांधवगढ़ क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह द्वारा गत दिवस जिले के बिलासपुर तहसील भवन का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेहा सोनी, तहसीलदार भीमसेन पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। शुभारंभ के उपरांत अतिथियों ने नये तहसील भवन का निरीक्षण किया। अपने संबोधन मे मुख्य अतिथि विधायक बांधवगढ़ ने कहा कि प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं से ग्रामीण परिवेश बदल रहा है। जिले के दूरस्थ अंचल बिलासपुर मे नया तहसील भवन बन जाने से आसपास के लोगों को सुविधा मिलेगी। उन्हे अपने काम के लिए जिला मुख्यालय नही जाना पड़ेगा। वहीं स्थानीय अधिवक्ताओं तथा छोटे मोटे व्यवसाय करने वाले लोगों को भी रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि आज बिलासपुर के क्षेत्रवासियों की वर्षो पुरानी मांग पूरी हो गई है।
मिलेगी कर्तव्य निर्वहन की प्रेरणा: कलेक्टर
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि मंदिर जैसा दिखने वाला नवीन तहसील भवन हमे कर्तव्य निर्वहन की प्रेरणा देता रहेगा। अधिकारियों का दायित्व है कि वे भवन परिसर की सुरक्षा और स्वच्छता बरकरार रखें।
विधायक बांधवगढ़ ने किया बिलासपुर तहसील भवन का लोकार्पण
Advertisements
Advertisements