विधायक बने बाराती, कलेक्टर ने की आगवानी

करकेली मे गड़ा मण्डप, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हुआ 41 बेटियों का विवाह
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के जनपद मुख्यालय करकेली मे बुधवार को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर 41 जोड़ों ने वैवाहिक जीवन मे प्रवेश किया। आदिवासी कन्या छात्रावास से ढोल ढमाकों के साथ निकली बारात मे जब वरपक्ष के सांथ विधायक शिवनारायण सिंह थिरकते हुए पहुंचे तो कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल, सीईओ करकेली केके अहिरवार, उप संचालक पंचायत एवं निशक्त कल्याण राजीव गुप्ता, तहसीलदार आशीष चतुर्वेदी सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी आगवानी की। समारोह मे पूर्व सांसद एवं मध्यप्रदेश शासन के मंत्री ज्ञान सिंह, जनपद अध्यक्ष करकेली प्रियंका सिंह, उपाध्यक्ष पूनम साहू , जिला पंचायत सदस्य ओंमकार सिंह, बेला अर्जुन सिंह, मीना सिंह, धनुषधारी सिंह, शंभूलाल खट्टर, अर्जुन सैय्याम, सरपंच संगीता सिंह, नीरज चंदानी, संतोष सिंह, संग्राम सिंह, उमा महोबिया सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
पूर्वं सांसद ज्ञान सिंह ने दिया आशीर्वाद
कार्यक्रम स्थल पर द्वार पूजन, कन्या दान, सात फेरे, सात वचन तथा ओली भराई आदि विवाह की संपूर्ण प्रक्रिया वैदिक रीति से पूरी कराई गई। जिसके पश्चात मुख्य अतिथि पूर्व सांसद ज्ञान सिंह ने नवयुगलों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य एवं सुखमय दाम्पत्य जीवन की कामना की।
निर्धनो का सहारा बनती योजनायें
कन्या विवाह के अवसर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गरीबों और वंचितोंं के लिये सदैव फिक्रमंद रहते है। उनकी महात्वाकांक्षी कन्या विवाह योजना निर्धन परिवारों के लिये वरदान साबित हुई है। कन्याओं के विवाह का संपूर्ण व्यय एवं व्यवस्था जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार की ओर से की जा रही है। कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने नव दाम्पत्य जीवन मे प्रवेश करने वाले वर वधुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने ऐसी अनेकों योजनाएं संचालित की हैं जिनका उद्देश्य गरीब परिवारों को सहारा देकर आत्म निर्भर बनाना है। सभी नागरिक शासन के योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ उठायें।
मिला गृहस्थी का सामान
सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने बताया कि वर वधु को शासन की ओर से 38 हजार रूपये का गृहस्थी का समान दिया जाता है। जिसमे दो लोहे के पलंग, गद्दे, तकिया, चादर, टेबिल फैन, 32 इंच की टीवी, 51 बर्तन, प्रेशर कुकर, जिसमें चांदी का हार, पायल, बिछिया, माथे की बेंदी तथा 11 हजार रूपये नगद शामिल है। शासन द्वारा कन्या दान विवाह योजना मे प्रति जोड़े के विवाह पर 55 हजार रूपये व्यय किए जाते है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ओंमकार सिंह तथा राकेश शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन संग्राम सिंह ने किया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *