बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत ग्राम पंचायत छादाकला मे गत दिवस फालोअप शिविर का आयोजन बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह के मुख्य अतिथ्य मे किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणजनो को शासन के योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। वहीं हितग्राहियो को वृद्धावस्था पेंशन, उज्जवला योजना, शौचालय, खाद्यान्न पर्ची आदि का लाभ वितरित किया गया। कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती रामदुलारी सिंह, गुलाब यादव, बहोरन सिंह, बसोरी कोल, पंचायत सचिव कमलेश चौधरी, रोजगार सहायक गोवर्धन यादव, ब्रजेश मिश्रा सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।
नौरोजाबाद मे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर का आयोजन
बांधवभूमि, नौरोजाबाद
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत इन दिनो नगरीय क्षेत्र के सभी वार्डो मे शिविर लगाकर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। बताया गया है कि यह अभियान आगामी 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इसी तारतम्य मे कल 27 अक्टूबर को वार्ड नंबर 15 मे शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद सीएमओ किशन सिंह ठाकुर, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रमेश सोनी, मंडल महामंत्री सुशील कोल, वार्ड पार्षद पर्वत सिंह, राजकुमार तिवारी, विनोद कोल सहित परिषद के अधिकारी, कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।