विधायक ने मातृवंदना एवं लाडली लक्ष्मी योजना की हितग्राहियों को प्रदाय किये प्रमाण पत्र
उमरिया। जन कल्याण और सुराज के 20 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के मुख्य आतिथ्य मे खण्डवा जिले मे एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा 103 आंगनबाड़ी भवन एवं 10 हजार पोषण वाटिकाओं का वर्चुअल लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एनआईसी उमरिया मे देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर बांधगवढ क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, जिला पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह सैय्याम, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भरत सिंह रघुवंशी, राजीव गुप्ता, दिव्या गुप्ता, प्रदीप त्रिपाठी, सुनेन्द्र सदाफल, हितग्राही भागवती बैगा, पूजा बैगा उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं अन्य अतिथियों द्वारा करकेली विकासखण्ड के परियोजना क्रमांक 2 किरनताल की निवासी भागवती बैगा पति अजय कुमार बैगा को मातृत्व सहायता राशि पंाच हजार रूपये का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इसी तरह लाडली लक्ष्मी योजना के तहत ग्राम कोहका 47 निवासी शासकीय कन्या उमावि उमरिया मे कक्षा 11वीं मे अध्ययनरत बालिका पूजा पतिा अन्नू बैगा को कक्षा 11वीं में प्रवेश करने पर 6000 के भुगतान का प्रमाण पत्र वितरित किया गया।