विधायक ने पतरेई मे किया स्कूल बाउण्ड्री निर्माण का भूमिपूजन

बांधवभूमि, झल्लू तिवारी
चंदिया। जिले की बांधवगढ विस क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने गत दिवस विकास पर्व के दौरान चंदिया तहसील के ग्राम पतरेई मे 10 लाख रूपये की लागत से बनने वाली हाईस्कूल की बाउण्ड्री वाल का भूमिपूजन किया। इस मौके पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का संचालन किया गया है। जिसके तहत दो किस्तों का भुगतान किया जा चुका है। गत 25 जुलाई से 21 से 23 वर्ष की विवाहित तथा 23 से 60 वर्ष की उन महिलाओं, जिनके घर मे ट्रेक्टर है, के आनलाईन आवेदन भरने की कार्यवाही प्रारंभ हो गई है। अपने उद्बोधन मे स्वामित्व योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के बारे मे जानकारी देते हुए विधायक ने कहा कि सरकार हर वर्ग के उत्थांन के लिए कार्य रही रही है। जरूरत है आगे बढ़ कर उनका लाभ लेने की। इस अवसर पर चंद्रप्रकाश दुबे, पंकज तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे।
एक लोकार्पण, सात भूमिपूजन
कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी ने बताया कि विकास पर्व कार्यक्रम के दौरान जिले मे 24 जुलाई तक 56 लाख रूपये लागत से निर्मित एक कार्य का लोकार्पण तथा 55 लाख से बनने वाले सात कार्यो का भूमिपूजन किया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *