विधायक ने नल जल योजना का किया भूमि पूजन

शहडोल /सोनू खान। जिले के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लगातार योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी कड़ी में समीपवर्ती ग्राम सिंहपुर में 2 अप्रैल को नलजल योजना के रेट्रोफ़िट्टिंग कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम जयसिंह नगर विधायक जय सिंह मरावी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष सोहागपुर श्रीमती मीरा कोल ने की। कार्यक्रम में  अतिथि के रूप में सिंहपुर सरपंच, पूर्व जनपद सदस्य अनिल द्विवेदी, सुशील शर्मा, राजेश कुशवाह, अमरेन्द्र तिवारी, मनोज शर्मा, जगन्नाथ शर्मा, प्रकाश तिवारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। भूमि पूजन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक जय सिंह मरावी ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए सतत प्रयासरत है और आज सिंहपुर गांव में नल जल योजना के तहत भूमि पूजन का कार्यक्रम होना इस बात की गवाही भी दे रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के पूरा हो जाने से यहां के ग्रामीणों को पेयजल मुहैया हो सकेगा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री एच एस धुर्वे ने योजना के संबंध में बताया कि योजना की लागत रू 154.99 लाख रुपए है। कार्यपालन यंत्री श्री धुर्वे ने बताया कि योजना में दो लाख पचहत्तर हज़ार लीटर की पानी टंकी से दस किलोमीटर पाइप लाइन द्वारा आठ सौ पचहत्तर परिवारों को क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन से पेयजल प्रदाय किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि यह कार्य नौ माह में पूर्ण किया जाना है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *