विद्युतकर्मी को बचाने पोल पर चढ़े युवक की करंट से मौत
बांधवभूमि, झल्लू तिवारी
चंदिया। विद्युतकर्मी को बचाने के लिये पोल पर चढ़े युवक की करंट से मौत हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक चंदिया सब स्टेशन मे पदस्थ कर्मचारी अरविंद साहू रविवार की शाम बिसेनी मोहल्ले के आगे बेयर हाउस के पास पोल पर चढ कर लाईन सुधार का कार्य कर रहा था। इसी दौरान करंट के संपर्क मे आकर वह बुरी तरह झुलस गया, तभी सप्लाई बंद कर दी गई। यह देख कर नीचे खड़ा बल्लू पिता जियालाल यादव नामक युवक अरविंद को बचाने पोल पर चढ़ा, कि पावर आ गया, जिससे उसे जोरदार करंट लग गया। हादसे के बाद अरविंद साहू को जबलपुर तथा बल्लू यादव को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां बल्लू को मृत घोषित कर दिया गया। घटना के कारणो की जांच की जा रही है।
विद्युतकर्मी को बचाने पोल पर चढ़े युवक की करंट से मौत
Advertisements
Advertisements