विद्युत विभाग के लिये मुसीबत बनी कंटिया
ग्रामीण अंचलों मे जानवरों को मारने के लिये हो रहा इस्तेमाल, इसलिये आ रहा फाल्ट
बांधवभूमि, उमरिया
बारिश के मौसम मे पेड़ों के गिरने तथा अन्य कारणो से बार-बार सप्लाई मे आ रहे व्यवधान से परेशान मंण्डल के अमले को कंटिया फंसाने वालों से भी जूझना पड़ रहा है। बताया गया है कि शहर से सटे ग्रामीण अंचलों मे लोगों द्वारा जानवरों का मारने के लिये हाईटेंशन लाईनो मे जीआई तार की कंटिया बना कर फंसाई जा रही है। कई बार कंटिया लगाने के समय यह दोनो तारों के संपर्क मे आ जाती है। अथवा शिकार फंसने के कारण भी स्पार्क होने लगता है, जिससे फाल्ट आ जाता है। बीते दिनो अचानक फाल्ट आने बिजली बंद हो गई। जब कई बार सुधार के बाद भी ट्रिप होना बंद नहीं हुआ तो विभागीय कर्मचारी लाईन पेट्रोलिंग मे निकल पड़े। लाइन स्टाफ बिहारीलाल रजक और महेंद्र सेन ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद बड़ेरी और बरबसपुर के बीच डेंगरहा नाला के पास स्थित 11 केवी लाइन मे उन्हे तार की कंटिया लगी मिली। उन्होने बताया कि यह कटिया जंगली जानवरों का शिकार करने के लिये लगाई गई थी। हलांकि मौके पर कोई नहीं मिला। अमले को संदेह है कि पड़ोस के ग्राम तखतपुर के लोगों द्वारा कंटिया लगाई गई थी। देर रात को कंटिया हटा कर बरबसपुर फीडर की सप्लाई चालू की गई।