विद्युत कार्यालय का घेराव करेगी कांग्रेस

विद्युत कार्यालय का घेराव करेगी कांग्रेस
बिजली समस्या के विरोध मे धरना-प्रदर्शन, सौंपा जायेगा ज्ञापन
उमरिया। जिले मे व्याप्त बिजली की भीषण समस्या तथा उपभोक्ताओं के सांथ की जा रही ठगी के खिलाफ कांग्रेस द्वारा आज 5 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे जय स्तंभ चौक पर विद्युत मण्डल का घेराव किया जायेगा। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी कर पिछले दरवाजे से सत्ता पर काबिज हुई भाजपा सरकार ने आते ही कांग्रेस सरकार द्वारा लागू कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया है। एक ओर जहां पूरे जिले मे सरकार के इशारे पर अघोषित कटौती के सांथ ही थ्र्री फेस की जगह सिंगल फेस बिजली दी जा रही है। जिले के सैकड़ों गावों मे महीनो से ट्रांसफार्मर जले पड़े हैं, जिन्हे बदला तक नहीं जा रहा है। वहीं दूसरी ओर गरीबों तथा मध्यम वर्ग के लोगों को हजारों रूपये के बिल थमाये जा रहे हैं। यदि कुछ ग्रामीण बिल नहीं जमा कर पाये तो पूरे गांव की बिजली काटी जा रही है। पूंजीवादी मानसिकता वाली जनविरोधी सरकार की इस अन्यायपूर्ण नीति के खिलाफ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मुकुल वासनिक जी, सचिव संजय कपूर जी, मप्र कांग्रेस कमेटी के यशस्वी अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी तथा जिला संगठन प्रभारी संजय सिंह परिहार के निर्देश एवं मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सिंह जी के मार्गदर्शन मे जिला कांग्रेस द्वारा 5 अगस्त को विद्युत मण्डल का घेराव कर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा जायेगा।
आंदोलन मे सहभागी बनें
महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती अनिता सिंह, सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह, ब्लाक अध्यक्ष अमृतलाल यादव, राजाराम राय, सुरेश सिंह, लालबहादुर सिंह, ध्रुव सिंह, मुकेश तिवारी, बिहारी सिंह, मनोज सिंह, अनिल त्रिपाठी, मुकेश मिश्रा, सुभाषनारायण सिंह, नीरज रघुवंशी, अमित गुप्ता, संजय अग्रवाल पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम जायसवाल, असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निरंजन सिंह, अजा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौरीशंकर प्रजापति, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिशुपाल यादव, सद्भावना प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजीव सिंह बघेल, उपभोक्ता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष देवबहादुर सिंह, अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नासिर अंसारी, सेवादल यंग ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष संदीप यादव सहित संमस्त कांग्रेस पदाधिकारियों ने पार्टीजनो सहित भाजपा सरकार व बिजली विभाग से प्रताडि़त नागरिकों से आंदोलन मे सहभागी बनने की अपील की है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *