बांधवभूमि, उमरिया
आनलाईन कारोबार के खिलाफ व्यापारिक संगठन कैट आगामी 6 मार्च को दोपहर 12.30 बजे विदेशी कम्पनियों का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज करायेगा। व्यापारियों की समस्याओं को लेकर प्रति सप्ताह होने वाली चाय पर चर्चा मे संगठन द्वारा इस बार यह प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। यह बैठक सूरज जनरल स्टोर के संचालक चेतन गुप्ता के प्रतिष्ठान पर संपन्न हुई। कैट के जिलाध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी ने बताया कि आर्थिक मंदी से जूझ रहे व्यापारियों के सामने ऑनलाईन कारोबार ने भारी समस्या पैदा कर दी हैं। इस संबंध मे संगठन द्वारा प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर कई बार आवाज उठाई गई है, परंतु कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है। जिसके कारण व्यापारियों को यह प्रदर्शन करने पर बाध्य होना पड़ा है। इस दौरान अमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य विदेशी कंपनियों का पुतला दहन किया जायेगा। संगठन के संरक्षक जगत नारायण गुप्ता, उपाध्यक्ष राहुल अग्निहोत्री, सचिव अश्विनी वाधवा, नगर अध्यक्ष हेमंत चंदानी व उपाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता एवं सचिन गुप्ता ने समस्त व्यापारियों से कार्यक्रम मे पहुंचने की अपील की है। कार्यक्रम मे कैट के जिला उपाध्यक्ष मनीष जयसवाल के पिता के निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर जगत नारायण गुप्ता, चेतन गुप्ता, द्वारिका सचदेव, अमित गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, दाऊ पर्यानी, कीर्ति कुमार सोनी, प्रवीण गुप्ता, सचिन गुप्ता, आशीष गुप्ता, राहुल अग्निहोत्री, अभिषेक गुप्ता, आकाश अग्रवाल, अश्वनी वाधवा, हेमंत चंदानी, सालिक अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, प्रिंस गुप्ता, शरद अग्रवाल, ऋ षि रिछारिया सहित बड़ी संख्या मे व्यापारीगण उपस्थित थे।
विदेशी कंपनियों का पुतला दहन करेंगे कैट के व्यापारी
Advertisements
Advertisements