उमरिया। जनपद पंचायत करकेली के अंतर्गत ग्राम पंचायत नरवर 29 में बैंक व वित्तीय साक्षरता संबंधित जागरूकता वर्धन हेतु अपराजिता महिला संघ के द्वारा संचालित मनी वाईज वित्तीय साक्षरता केंद्र करकेली में रिजर्व बैंक के वित्तीय साक्षरता सप्ताह के उपलक्ष्य में गो डिजिटल, गो सिक्योर थीम पर कार्यक्रम सौरव सोलंकी (शाखा प्रबंधक) की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों के द्वारा डिजिटल बैंकिंग पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सदस्यों को वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के संबंध में जानकारी प्रदान की गई एवं उन्हें एटीएम ,मोबाइल, कियोस्क आदि डिजिटल बैंकिंग चैनलों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । शाखा प्रबंधक ने अपने उद्बोधन में सदस्यों को बैंकों के माध्यम से संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुडऩे व उनका लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही अपराजित महिला संघ द्वारा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैंक के सहयोग से संचालित मनी वाइज वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम की सराहना एवं लोगों को कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के तपसी बाई सरपंच छत्रपाल सिंह (रोजगार सेवक) पंकज शर्मा, उपाध्याय आदि ग्रामीण जन रहे उपस्थित ।कार्यक्रम का संचालन वित्तीय साक्षरता केंद्र प्रभारी दुर्गेश गुप्ता के द्वारा किया गया तथा वित्तीय साक्षरता केंद्र सहायक दिगंबर सिंह के द्वारा उपस्थित अतिथियों व सदस्यों का आभार प्रदर्शन किया गया।
वित्तीय साक्षरता सप्ताह मे हुई बैंकिंग पर विस्तृत चर्चा
Advertisements
Advertisements